- निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर
- 79 वार्डो के कॉलोनियों एवं बस्तियों में सघन रूप से मच्छरों के विनिष्टीकरण के लिए कीटनाशक दवाईयों का कराया गया छिड़काव एवं फागिंग कार्य
- शहर के 60 कॉलोनियों एवं बस्तियों में सघन रूप से आज भी कराया गया छिड़काव का कार्य - निगमायुक्त
जबलपुर। शहर के नागरिकों को संक्रामक बीमारियों के प्रकोप से बचाने तथा रोकथाम के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार लगातार कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कराया जा रहा है। निगमायुक्त श्रीमती यादव के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के सभी वार्डो में हैंण्ड स्प्रे, एवं जेट मशीन आदि के द्वारा दोनो समय छिड़काव का कार्य कराया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप, डेंगू मलेरिया एवं मच्छर जनित अन्य संक्रामक बीमारियों को रोकने तथा मच्छरों के विनिष्टिकरण के लिए नगर निगम द्वारा लगातार सघन छिड़काव अभियान चलाया जा रहा है। शाम को फागिंग मशीनों के माध्यम से फागिंग के कार्य के अलावा सुबह के समय में बड़े पैमाने पर कीटनाशक दवाईयों का भी गली-गली छिड़काव कराया जा रहा है जिससे नागरिकों को राहत मिल रही है। नगर निगम द्वारा लगातार शहर के सभी मलिन बस्तियों के साथ-साथ कॉलोनियों, सार्वजनिक स्थलों, आदि जगहों पर कीटनाशक दवाईयों का सघन रूप से छिड़काव एवं फागिंग का कार्य कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज मुख्यालय द्वारा सुबह पाली 20 टीमों और सायंकालीन 04 टीम कुल 24 टीमों द्वारा एवं 03 व्हीकल माउंटेन फॉगिंग मशीन तथा 20 पोर्टेबल फागिंग मशीन के माध्यम से फॉगिंग कार्य कराया गया है सुबह पाली में सगड़ा बस्ती, अनवर बिहार अपार्टमेंट, आयुषीधरा अपार्टमेंट, शास्त्री नगर, न्यू शास्त्री नगर, साहू मोहल्ला, गंगा सागर, कोष्टा मोहल्ला, अन्ना नगर, लोधी मोहल्ला, खन्ना मोहल्ला, दुर्गा नगर, भैसासुर रोड, केसर बस्ती, रामनगर, बढ़ई मोहल्ला, अंबर बिहार कॉलोनी, राजल टाउन, अंजलि कॉलोनी, गल्ला मंडी, कबूतर खाना, यादव मोहल्ला, चौधरी मोहल्ला, विश्वकर्मा मोहल्ला, बधैया मोहल्ला, वीरेंद्र तेली की गली, सूजी मोहल्ला, शोभापुर, द्वारका कॉलोनी, न्यू कंचनपुर, खईया मोहल्ला, चांदनी चौक, मदार छल्ला, सोनकर मोहल्ला, रंजन डेरी, बंगाली कॉलोनी, कोतवाली पार्क, रावण पार्क, आमा नाला, झूलेलाल मंदिर, सुपर मार्केट, श्रीनाथ की तलैया, फूल मंडी, साहू मोहल्ला, गोल बाजार अमखेरा, नर्मदा नगर, सुभाष नगर कॉलोन, नई बस्ती, अहमद नगर, शारदा विहार, शंकर नगर, ऋषि नगर, कोल बस्ती, चार खम्मा, मोती नाला अस्पताल, बकरा मंडी, बहादुरगंज, धनवंतरी नगर, जसूजा सिटी, आनंद टॉकीज विजन पैलेस गुरुकुंज परिसर, 60 कॉलोनियों एवं बस्तियों के साथ-साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल परिसर में एसपी ऑफिस में एवं सभी गणेश पंडालों एवं पुलिस थानों में कीटनाशक दवा छिड़काव एवं रुके हुए पानी में जला हुआ तेल डाला जा रहा है। व्हीकल माउंटेन फॉगिंग मशीन, गुप्तेश्वर वार्ड, गोविंद बल्लभ पंत वार्ड, संत रविदास वार्ड में एवं पोर्टेबल फॉगिंग मशीन द्वारा निगम सीमा के अंतर्गत सभी वार्डो गणेश पंडालों में फॉगिंग कार्य कराया गया है।