MP News : पत्नी का आरोप—पति पिता की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है, बच्चों समेत घर में कैद करने की कोशिश - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, August 15, 2024

MP News : पत्नी का आरोप—पति पिता की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है, बच्चों समेत घर में कैद करने की कोशिश


आज भास्कर,,इंदौर: शादी के 25 साल बाद, एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति उसके पिता की प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश कर रहा है और इसी कारण से उसे और उसके बच्चों को घर में कैद रखने की कोशिश की जा रही है।

लसूड़िया पुलिस के अनुसार, सारिका जादौन, जो शिखरी ड्रीम्स तलावली चांदा की निवासी हैं, ने अपने पति रमेश सिंह जादौन के खिलाफ 498ए, 323, और 506 की धाराओं में केस दर्ज कराया है। सारिका ने अपनी शिकायत में बताया कि शादी के बाद से ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके पति उन्हें और उनके 22 साल की बेटी और 18 साल के बेटे को घर में कैद रखना चाहते हैं और उन्हें रिश्तेदारों के कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं होने देते।

सारिका ने आगे बताया कि उनके पति उन पर शक करते हैं, गलत और घिनौने आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश करते हैं, और रिश्तेदारों के सामने उन्हें नीचा दिखाते हैं। उनके मायके पक्ष के लोगों ने भी कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।

शिकायत के अनुसार, सारिका के पिता रणविजयसिंह भदौरिया की तलावली चांदा में एक शॉप है, जिसके पास ही उनके पति की भी एक शॉप है। पति का कहना है कि जब तक पिता की शॉप उनके नाम नहीं होगी, वे सभी को इसी तरह से प्रताड़ित करते रहेंगे। सारिका ने यह भी बताया कि उनके पति ने उन पर कुर्सी फेंककर हमला करने की भी कोशिश की थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।