आज भास्कर,ग्वालियर : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से इंदौर आए हाथी दांत तस्करों के एक गिरोह को क्राइम ब्रांच ने दाल बाजार में तेजेन्द्र नाथ की गली से गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार आरोपियों को पकड़ा गया है, जिसमें से एक आरोपी हाथी दांत खरीदने वाला है। बरामद किए गए हाथी दांत की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में आंकी जा रही है।
तस्करों से बरामद हुए पुराने हाथी दांत:
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से दो हाथी दांत बरामद हुए हैं, जिन्हें कपड़ों के बीच छिपाकर रखा गया था। ये दांत बहुत पुराने हैं, और उनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। तस्करों ने एक महीने पहले भी ग्वालियर में डील करने की कोशिश की थी, लेकिन तब सौदा पूरा नहीं हो सका।पकड़े गए आरोपियों की पहचान:
- कृष्ण कुमार गुप्ता (प्रयागराज)- हिमांशू कुकरेजा (आगरा)
- महेन्द्र कुमार सेठ (प्रयागराज)
- हुकुमचंद गुप्ता (दाल बाजार, इंदौर) - हाथी दांत का खरीदार
क्राइम ब्रांच के एएसपी शियाज केएम ने बताया कि तस्करों के पास से मिले हाथी दांत की डिटेल जांच के लिए उन्हें देहरादून भेजा जाएगा। पुलिस और वन विभाग की टीम अब यह पता लगा रही है कि ये हाथी दांत कहां से आए हैं और क्या ये किसी हाथी का शिकार कर निकाल गए हैं या फिर किसी माफिया गैंग के साथ जुड़े हुए हैं।
पुलिस ने वन विभाग को भी इस मामले की जांच के लिए बुलाया है। एएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उन्हें अब यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वे कब से हाथी दांत की तस्करी में शामिल हैं।