MP News: स्कूल के लिए निकले दो बच्चे लापता, अपहरण का केस दर्ज - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, August 25, 2024

MP News: स्कूल के लिए निकले दो बच्चे लापता, अपहरण का केस दर्ज


आज भास्कर ,इंदौर : गांधीनगर इलाके की समर्थ सिटी कॉलोनी से दो बच्चे शुक्रवार सुबह से लापता हो गए हैं। नितिन चौकसे और राज सोनवने नामक दोनों बच्चे सुबह 7 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। जब स्कूल से लौटने का समय निकलने के बाद भी वे घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

स्कूल पहुंचने पर पता चला कि दोनों बच्चे वहां पहुंचे ही नहीं थे, जिससे परिवार वाले चिंतित हो गए। सोशल मीडिया पर भी बच्चों की तस्वीरें साझा कर उनकी खोज की जा रही है। परिजनों की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और अपहरण की धाराओं में केस भी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।