MP News: छात्रा के फोटो एडिट कर वायरल, पुलिस जांच में जुटी - Aajbhaskar

खबरे

Friday, August 9, 2024

MP News: छात्रा के फोटो एडिट कर वायरल, पुलिस जांच में जुटी


आज भास्कर,ग्वालियर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर इलाके में एक और साइबर अपराध का मामला सामने आया है। यहां अज्ञात बदमाशों ने एक 24 वर्षीय छात्रा के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। घटना का खुलासा तब हुआ जब छात्रा को अपने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिली। इसके बाद उसने पुलिस अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई।


पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 'अमित बघेल 2000' नामक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से उसके फोटो एडिट कर उन्हें अश्लील रूप में पेश किया जा रहा है। जांच के बाद साइबर सेल ने पाया कि उक्त आईडी से छात्रा और उसके सहपाठी के फोटो एडिट कर अश्लील तस्वीरें बनाई गईं और उन्हें सोशल मीडिया पर वेस्ट कपल के रूप में वायरल किया गया। साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस फर्जी आईडी की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है।

छात्रा ने अपनी एक सहेली पर भी संदेह जताया है, जो उससे ईर्ष्या रखती थी। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।

एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।