MP News: रिटायर्ड बैंक अफसर से 39.60 लाख की ठगी, ED के नाम पर डराकर बदमाशों ने किया साइबर फ्रॉड - Aajbhaskar

खबरे

Friday, August 9, 2024

MP News: रिटायर्ड बैंक अफसर से 39.60 लाख की ठगी, ED के नाम पर डराकर बदमाशों ने किया साइबर फ्रॉड


आज भास्कर, इंदौर: महालक्ष्मी नगर में रहने वाले रिटायर्ड बैंक अफसर राकेश कुमार गोयल के साथ साइबर ठगी का एक संगीन मामला सामने आया है। बदमाशों ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के नाम पर डराकर और स्काइप एप के जरिए नजर रखकर उनसे 39.60 लाख रुपये ठग लिए।

राकेश गोयल, जो 2012 में बैंक से रिटायर हुए थे, को 11 जुलाई को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को मुंबई के अंधेरी थाने का जवान बताया और गोयल पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए वारंट जारी होने की बात कही। इसके बाद कॉलर ने खुद को ईडी अधिकारी बताने वाले अन्य बदमाशों से कॉल ट्रांसफर किया। बदमाशों ने गोयल पर बच्चों की तस्करी में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए उन्हें डराया और स्काइप एप के जरिए उनके हर कदम पर नजर रखी।

ठगों ने गोयल को आश्वासन दिया कि अगर जांच में वे निर्दोष पाए गए तो उनकी रकम वापस कर दी जाएगी। इस दौरान बदमाशों ने गोयल से 39.60 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए। जब गोयल को ठगी का शक हुआ, तो उन्होंने अपने डीएसपी दोस्त से संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें बताया कि यह एक साइबर फ्रॉड है। इसके बाद गोयल ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई।

लसूड़िया पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।