MP News: युवती के सुसाइड केस में मकान मालिक और लिव-इन कपल पर केस दर्ज - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, August 6, 2024

MP News: युवती के सुसाइड केस में मकान मालिक और लिव-इन कपल पर केस दर्ज


आज भास्कर, इंदौर: एमआईजी पुलिस ने हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत युवती सोनाली सोलंकी के सुसाइड मामले में उसके मकान मालिक और लिव-इन में रहने वाले युवक-युवती को आरोपी बनाया है। युवती के सुसाइड नोट और उसकी बहन व जीजा के बयानों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

मृतका सोनाली सोलंकी की शादी जुलाई में जबलपुर में होनी थी, जिसकी तैयारी भी चल रही थी। लेकिन 27 जून को सोनाली ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। उसकी बहन सुनयना उसे अरविंदो अस्पताल लेकर पहुंची, जहां देर शाम उसकी मौत हो गई। सुसाइड नोट में मकान मालिक हेमंत जैन और किराएदार वर्षा राजपूत व प्रसन्न जीत शर्मा पर मकान खाली करने के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था। सोनाली ने नोट में लिखा कि इनकी प्रताड़ना के कारण वह अत्यधिक दुखी थी और सल्फास खाकर अपनी जान दे रही है।

एमआईजी थाने के एएसआई संजय देशला ने इस मामले की जांच की और 23 जुलाई को मकान मालिक हेमंत जैन, निवासी अम्बेडकर नगर, और किराएदार वर्षा राजपूत व प्रसन्न जीत शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी बनाया गया। सोनाली करीब एक साल से हेमंत जैन के मकान में रह रही थी और मकान मालिक उसे बार-बार मकान खाली करने के लिए कहता था।

पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।