Jabalpur News : रादुविवि इसी सत्र से बी.टेक. पाठ्यक्रम प्रारंभ करेगा - Aajbhaskar

खबरे

Friday, August 30, 2024

Jabalpur News : रादुविवि इसी सत्र से बी.टेक. पाठ्यक्रम प्रारंभ करेगा


  • रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर
  • रादुविवि इसी सत्र से बी.टेक. पाठ्यक्रम प्रारंभ करेगा

आज भास्कर  जबलपुर 29 अगस्त। विश्वविद्यालय वर्तमान सत्र से बी.टेक (कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग) प्रारंभ करने जा रहा है जिसकी घोषणा माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी द्वारा विगत सप्ताह विश्वविद्यालय आगमन के दौरान की गई है। इस संबंध में शीघ्र ही विज्ञापन जारी करने की कार्यवाही अंतिम चरण में है। माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा जी ने बताया कि पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। पाठ्यक्रम से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। छात्र वि.वि. की लिंक नजकंकउपेेपवदण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इंजीनियरिंग की अन्य ब्रांच के पाठ्यक्रम भी आने वाले वर्षो में प्रारंभ किए जायेंगे। आईआईआईटीडीएम, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से विशेषज्ञों को पाठ्यक्रम एवं कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन हेतु समय-समय पर आमंत्रित किया जायेगा। भविष्य में इंजीनियरिंग का पृथक परिसर निर्मित किया जायेगा।

इसके साथ ही डिग्री पाठ्यक्रम-बी.काम. (रिटेल आपरेशन्स), बी.काम. (बैंकिंग एण्ड फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्श्योरेन्स), बी.एससी. आनर्स (एविएसन) एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम-एयरलाइन कस्टमर सर्विस एक्यूटिव भी सत्र 2024-25 से प्रारंभ किए जा रहे हैं।