Jabalpur News: सिख समाज ने कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर रोक लगाने की मांग - Aajbhaskar

खबरे

Friday, August 30, 2024

Jabalpur News: सिख समाज ने कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर रोक लगाने की मांग


आज भास्कर ,जबलपुर। कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सिख समाज में गहरा आक्रोश है। जबलपुर के सत्य समाज द्वारा आज बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। सिख संगत ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि फिल्म में सिख समुदाय को बदनाम करने वाले दृश्य दिखाए गए हैं, जिसमें उन्हें देश विरोधी और गद्दार के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

सिख समुदाय का कहना है कि देश की आबादी में उनकी हिस्सेदारी 2 प्रतिशत है, लेकिन स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान 80% से अधिक रहा है। इसके बावजूद, फिल्म में उनके समुदाय के खिलाफ गलत चित्रण किया गया है। उन्होंने सेंसर बोर्ड से मांग की है कि ऐसे दृश्यों को फिल्म से हटाया जाए, अन्यथा वे फिल्म की रिलीज़ नहीं होने देंगे।