MP News: बाइक चोरी के फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित - Aajbhaskar

खबरे

Friday, August 30, 2024

MP News: बाइक चोरी के फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित


आज भास्कर खंडवा। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने फरार आरोपियों के खिलाफ 10-10 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है। थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई तीन अलग-अलग बाइक चोरी के मामलों में चार आरोपी फरार हैं। पहले मामले में, गुरुवा गली बॉम्बे बाजार निवासी रितेश प्रजापति की होंडा शाइन बाइक चोरी हुई थी, जिसमें आरोपी बंटी पिता अशोक निवासी भगवानपुरा और तरूण पिता कैलाश मालवीय निवासी साइलिया खेडा फरार हैं।

दूसरे मामले में, कहारवाड़ी निवासी मोहम्मद जुनेद की हीरो स्प्लेंडर बाइक चोरी हुई थी, जिसमें आरोपी सोनू पिता मोहनलाल निवासी हरदा फरार है।

तीसरे मामले में, सिहाड़ा निवासी रितेश पाल की हीरो आई स्मार्ट बाइक चोरी हुई थी, जिसमें आरोपी अभिषेक पिता महेश विश्नोई निवासी जालवा, जिला हरदा फरार है।

एसपी खंडवा ने इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है, जिससे जिले में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।