Jabalpur News : निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन - Aajbhaskar

खबरे

Friday, August 30, 2024

Jabalpur News : निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन


शिविर में लगभग 150 लोगों का दन्त परीक्षण एवं रक्त की जाँच की गई

आज भास्कर, जबलपुर 29 अगस्त। विश्वविद्यालय के वैदेही स्वास्थ्य केन्द्र में माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा जी की अध्यक्षता एवं कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा जी की उपस्थिति में दिनांक 29 अगस्त, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन, जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। माननीय कुलगुरु प्रो. वर्मा जी ने स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जब शरीर स्वस्थ्य होगा तो मन भी स्वस्थ्य रहेगा। तभी मानव का सर्वांगींण विकास संभव हो सकेगा।

इस शिविर में एसोसिएशन के सचिव डॉ. अंशुल गुलाटी, डॉ. इन्द्रपाल सिंह कंवर, डॉ. नीतू खत्री, डॉ. प्रियंका शाह ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं का निःशुल्क दन्त परीक्षण किया गया। साथ ही शासकीय अस्पताल, रांझी की सुश्री आरती पटेल, रागिनी द्वारा वि.वि. कौशल विकास संस्थान के डी.एम.एल.टी. के छात्र-छात्राओं के सहयोग से निःशुल्क रक्त परीक्षण किया गया।

प्रभारी स्वास्थ्य केन्द्र प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस शिविर में लगभग 150 लोगों की जाँच की गई तथा वैदेही स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. एस.सी. चांदवानी, श्री महेन्द्र लाल श्रीवास्तव, श्री सतेन्द्र मिश्रा, श्री रजनीश त्रिपाठी, किशन केवट एवं श्रीमती पार्वती बैगा का सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. मीनल दुबे एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।