आज भास्कर, जबलपुर :आज प्राइवेट आकाश कोचिंग मोमेंटम में पुलिस की कार्यवाही चल रही है। पुलिस ने इस कोचिंग सेंटर पर छापा मारा है और मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को कोचिंग सेंटर में कुछ अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की और कई लोगों से पूछताछ की।
इस कार्यवाही के दौरान कोचिंग सेंटर के संचालक और अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कोचिंग सेंटर के छात्रों और उनके अभिभावकों से भी जानकारी एकत्रित की है। इस ही प्रकार की कार्यवाही विजय नगर में भी होने वा ली है, विस्तृत जानकारी के लिए प्रतीक्षा करें।