
अंबिका दाल मिल के संचालक विजय कुमार की कृषि उपज मंडी में दुकान है। मंगलवार रात को दुकान बंद करने के बाद विजय कुमार ने 94 हजार रुपए नगद, चेक बुक और अन्य दस्तावेज बैग में रखकर स्कूटी में रख दिए। इसके बाद वह स्कूटी को दुकान के सामने खड़ा कर बाथरूम गए। लौट कर आए, तो देखा कि स्कूटी की डिक्की खुली हुई थी। विजय कुमार दौड़ते हुए कृषि उपज मंडी के मुख्य द्वार पहुंचे तो वहां पर बैग पड़ा मिला जिसमें चेक बुक और दस्तावेज तो थे, लेकिन रुपए गायब थे।
विजय कुमार वापस अपनी दुकान के पास आए और जब सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें एक व्यक्ति उनकी स्कूटी के पास आता हुआ दिखाई दिया। अज्ञात चोर मास्टर चाबी से बड़ी ही आसानी से डिक्की खोली और फिर रुपए से भरा बैग निकाल कर फरार हो गया। विजय कुमार की शिकायत पर गोहलपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
कृषि उपज मंडी में लगातार हो रही चोरी को लेकर अब व्यापारी आक्रोशित हो गए हैं। व्यापारी विजय कुमार ने बताया कि कृषि उपज मंडी में एक माह के दौरान यह चौथी घटना है और अभी तक एक भी चोरी का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। व्यापारियों का यह भी आरोप है कि कृषि उपज मंडी में प्रशासन ने जो कैमरे लगाए हैं उनकी क्वालिटी इतनी घटिया है कि चोरों की पहचान नहीं हो पा रही है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारियों ने अब प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।