Jabalpur News : युवक पर चाकू से हमला, 500 रुपये ना देने पर किया घायल - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, August 1, 2024

Jabalpur News : युवक पर चाकू से हमला, 500 रुपये ना देने पर किया घायल


आज भास्कर, जबलपुर : कल रात चेरीताल में एक युवक को 500 रुपये ना देने पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, राजीव नगर चेरीताल निवासी आदित्य जयसवाल (पिता नीलकमल जयसवाल) अपनी चाय की दुकान बलदेव बाग में बंद कर घर जा रहा था। रात के लगभग 11:30 बजे, वह घर के पास स्थित बंटी की दुकान के पास खड़ा था, जब सुनिल मालवीय और अमर मालवीय, जो उसी मोहल्ले के निवासी हैं, वहां पहुंचे।

सुनिल और अमर ने आदित्य से पूछा कि उसने उनके बड़े भाई से क्या कहा था। आदित्य ने कहा कि उसने उनके भाई से कोई बात नहीं की है। इसके बाद सुनिल ने आदित्य से शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग की। जब आदित्य ने पैसे देने से मना किया, तो सुनिल और अमर ने उसे मारना शुरू कर दिया। अमर ने आदित्य के हाथ पकड़े और सुनिल ने उसके पेट में चाकू मार दिया। हमले की आवाज सुनकर आदित्य की मां तुरंत मौके पर पहुंची और मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो गए। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए कि अगर रिपोर्ट की गई, तो वे जान से मार देंगे। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।