आत्म केंद्रित होते दौर में समरसता के भाव से समाज को जोड़ने का कार्य सराहनीय - Aajbhaskar

खबरे

Monday, August 26, 2024

आत्म केंद्रित होते दौर में समरसता के भाव से समाज को जोड़ने का कार्य सराहनीय

  • बलराम जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी, प्रतिभा सम्मान एवं संस्कारधानी कजलियां महोत्सव की प्रतियोगिताओं के पुरुस्कार वितरण समारोह
  • निबंध लेखन, पूजा थाली सजाओ, राखी बनाओ एवं पारंपरिक भेषभुषा के लिए दिए गए पुरुस्कार

आज भास्कर, जबलपुर:  समरसता सेवा संगठन द्वारा बलराम जयंती के अवसर पर समाजसेवी डॉ जितेंद्र जामदार, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष सुनील भागचंदानी , रोटरी क्लब की असिस्टेंट गवर्नर श्रीमती शिखा पौराणिक, सेवा निवृत न्यायधिपति एच पी सिंह, विशिष्ठ अतिथि कैलाशचंद्र जैन, समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन, सचिव उज्ज्वल पचौरी की उपस्थिति में विचार गोष्ठी, प्रतिभा सम्मान एवं संस्कारधानी समरसता कजलियां महोत्सव की प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारोह शहीद स्मारक सभागार गोलबाजार में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ जितेंद्र जामदार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला को विगत सवा साल से समरसता सेवा संगठन आगे बढ़ाते हुए समाज को समरसता के भाव से जोड़ने कार्य कर रहा है।


कोराेना के बाद लोग आत्म केंद्रित हो गए है ऐसी परिस्थितियों में समाज को जोड़ने के कार्य को लगातार करना अपने आप में सराहनीय कार्य है।


डॉ जामदार ने कहा सात प्रमुख नागो में जो शेषनाग के अवतार थे भगवान बलराम हुए जो अत्यंत बलशाली थे और शक्तिशाली भी इसीलिए क्योंकि जो स्वयं भगवान विष्णु को धारण करते है जिनके फन के उपर पूरी पृथ्वी का भार टिका है और जिन्होंने त्रेतायुग में भगवान श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण के रूप में अवतार लिया तो द्वापर में भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम के रूप में अवतार लिया। उन्होंने अपने हाथ में हल को धारण किया इसीलिए उनका एक नाम हलधर हुआ और कृषि करने वाले हमारे भाई जानते है कि हल का कितना महत्व हमारे जीवन में है।


कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि श्रीमती शिखा पौराणिक ने हमारी संस्कृति, रहन सहन, खान पान अलग अलग हो सकते है हम इन भिन्नताओ को बदल तो नही सकते पर इन्हे लेकर एक साथ चल सकते है और इसे ही समरसता कहते है और इसी कार्य को समरसता सेवा संगठन लेकर चल रहा है इसके लिए संगठन के सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र है।

विशिष्ट अतिथि श्री कैलाशचंद्र जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा समाज को जोड़ना कठिन कार्य होता है और सभी समाजों को जोड़कर एक मंच पर लाना तो उससे भी कठिन कार्य होता है पर समरसता सेवा संगठन ने एक साल में यह कार्य करके दिखाया है, यह प्रसंशनीय है।

समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री संदीप जैन ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए कहा सब सबको जाने, सब सबको माने की परिकल्पना को लेकर समरसता सेवा संगठन की कार्ययोजना का शुभारंभ 17 माह पूर्व परम पूज्य जगतगुरु स्वामी रामभद्रचार्य जी की पावन उपस्थिति और आशीर्वचनों से हुआ था। आप सभी के सहयोग से इतने कम समय में वर्ष में लगभग 42 आयोजन संपन्न हुए और विगत दिवस संस्कारधानी समरसता कजलियां महोत्सव का आयोजन दूसरे वर्ष किया गया और आपने जो सहयोग और उपस्थिति दर्ज कराई उससे यह जबलपुर का सबसे बड़ा कजलियां महोत्सव का आयोजन हुआ है। हमारे कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं और बच्चों ने अपनी भागीदारी की और निबंध, पूजन थाली सजाओ, राखी बनाओ, पारंपरिक भेषभुषा की प्रतियोगिता में जिन्होंने सहभागिता की उनके प्रयास सराहनीय थे और उनमें से जिनको प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कृत तो किया ही जायेगा साथ ही प्रतियोगिताओं में जिन्होंने सहभागिता की उनको भी पुरुस्कार दिए जायेंगे।


संस्कृति संस्कार अलंकरण से किया सम्मानित :-
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री संदीप जैन को समाज द्वारा संस्कृति संस्कार अलंकरण सम्मान से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा श्री जैन को राखी बांधी गई।

कार्यक्रम का संचालन धीरज अग्रवाल एवं आभार मनोज सेठ ने व्यक्त किया। संगठन वक्ता के रूप में शरद ताम्रकार ने भगवान बलराम जयंती के अवसर पर विचार व्यक्त किए।


इस अवसर पर अभय जैन, सुनील श्रीवास्तव, प्रकाश चौरसिया, रूपेश अग्रवाल, रेणु श्रीवास्तव, विवेक खरे, मनीष जैन कल्लू, मनोज चौरसिया, आभा साहू, प्रदीप यादव, टिकेंद्र यादव, प्रमोद ताम्रकार, परमवीर सिंह, राजेश केसरवानी आदि उपस्थित थे।


राखी बनाओ प्रतियोगिता :-
हस्त निर्मित राखी प्रतियोगिता में प्रथम रितु चौरसिया को, द्वितीय श्रद्धा अग्रवाल, तृतीय सुमन अग्रवाल, सांत्वना पुरुस्कार आस्था अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सरिता गुप्ता, पलक पटेल, अमिता पटेल, आभा जैन, अनीता जायसवाल, इशिका साहू को दिया गया।


पूजन थाली प्रतियोगिता :- पूजन थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राखी पटेल, द्वितीय संगीता अग्रवाल, तृतीय परिधि साहू, सांत्वना पुरुस्कार आस्था अग्रवाल, श्रद्धा अग्रवाल, कुमकुम पांडे, नीता शुक्ला, दर्पना साहू, कृष्णा दाहिया, अभिलाषा रजक, ऋतु चौरसिया, गरिमा सोनी, आभा जैन, सुमन अग्रवाल, जया ब्रजेश साहू, साधना जायसवाल, विनीता जायसवाल, सरोज जायसवाल, त्रिवेणी विश्वकर्मा, राघवी सराफ को दिया गया।


विविध भेषभूषा प्रतियोगिता :-
विविध भेषभूषा प्रतियोगिता में दर्पणा साहू को प्रथम, दीपिका सोनी को द्वितीय, जया साहू को तृतीय, सांत्वना पुरुस्कार संगीता अग्रवाल, मान्या बाथरे, आस्था अग्रवाल, मन्नत बाथरे, विधि दाहिया, सरिता गुप्ता को दिया गया।


निबंध प्रतियोगिता :- कजलियां महोत्सव में "सामाजिक समरसता में कजलियां पर्व की महत्ता" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विद्यालय स्तर पर दो एवं महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय स्तर पर पुरूस्कार के साथ ही सर्वश्रेष्ठ निबंध के लिए भी पुरुस्कार दिए गए।

सर्वश्रेष्ठ निबंध लेखन हेतु कक्षा 6 से 8 श्रेणी में साक्षी जायसवाल को एवं कक्षा 9 से 12 में प्रिंस सिंह ठाकुर को पुरुस्कार दिया गया।


महाविद्यालय निबंध प्रतियोगिता

  • सेंट एल्योसिस कालेज से अंशिका अविद्रा को प्रथम , मानसी राय को देवर एलीन टोप्पो को तृतीय पुरूस्कार दिया गया।

 

  • मानकुंवर बाई कॉलेज से नीलम नामदेव को प्रथम, टीना रुडेर को द्वितीय एवं शीतल वर्मा को तृतीय पुरूस्कार दिया गया।


विद्यालय निबन्ध प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 8)

मॉडल विद्यालय - प्रिंस सिंह ठाकुर प्रथम, सुंदरम कुशवाहा द्वितीय, असमी लिखितकर तृतीय।

एमएलबी स्कूल - आरती प्रजापति प्रथम, दीक्षा जैन द्वितीय, आयुषी बर्मन तृतीय।

खालसा केंट - आकांक्षा यादव प्रथम, हिना शेख द्वितीय, जानवी नामदेव तृतीय।

नचिकेता स्कूल नेपियर टाउन - वंशिका सिंह प्रथम, पावनी चौरसिया द्वितीय, दिनेश विश्वकर्मा तृतीय।

ज्ञानोदय स्कूल - आकांश नामदेव प्रथम, भावना साहू द्वितीय, नैनी पटेल तृतीय।

नचिकेता सीनियर सेकेंडरी स्कूल - माही मुदिल्यार प्रथम, प्रिया जायसवाल द्वितीय, आर्या जायसवाल तृतीय।


विद्यालय निबन्ध प्रतियोगिता (कक्षा 9 से 12)

मॉडल विद्यालय - आयुष गौर प्रथम, पार्थ भोजक द्वितीय, शताक्षी सिंह ठाकुर तृतीय।

एमएलबी स्कूल - निधी चौधरी प्रथम, दीक्षा काकुल यादव द्वितीय, उन्नति मौर्या तृतीय।

खालसा केंट - आइराम अंजुम प्रथम, राजनंदनी कुलपरिया द्वितीय, वंशिका यादव तृतीय।

नचिकेता स्कूल नेपियर टाउन -
अंशिका शर्मा प्रथम, प्रथा भुर्रक द्वितीय, ऋषभ मिश्रा तृतीय।

ज्ञानोदय स्कूल - व्यखाया साहू प्रथम, वैष्णवी विश्वकर्मा द्वितीय, सपना पटेल तृतीय।

नचिकेता सीनियर सेकेंडरी स्कूल - वंशिका पटेल प्रथम, स्मृति पचौरी द्वितीय, समीक्षा जैन तृतीय।

सरस्वती शिशु मंदिर गढ़ाफाटक - साक्षी जायसवाल प्रथम, प्रिया जायसवाल द्वितीय, आर्या जायसवाल तृतीय।

व्यक्तिगत -
आभ्या गुप्ता प्रथम, सार्थक अग्रवाल द्वितीय, महेंद्र प्रताप झारिया तृतीय।