आज भास्कर, खंडवा: पंधाना थाने के लॉकअप में शुक्रवार रात एक चोरी के संदेही युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने चादर फाड़कर फंदा बनाया और खिड़की के सरिए से लटक गया। पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद थाना प्रभारी (TI) विकास खींची, उपनिरीक्षक (SI) हिमाल डामोर, और दो कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की न्यायिक जांच भी शुरू कर दी गई है।
मृतक धर्मेंद्र सिंह, जिसे 21 अगस्त को दीवाल गांव में हुई 20 लाख की चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था, ने चोरी की तीन मोटरसाइकिलों की बरामदगी के बावजूद बड़ी चोरी की घटना में संलिप्तता से इनकार किया था। धर्मेंद्र की पत्नी रानू बाई का आरोप है कि उसके पति ने आत्महत्या नहीं की बल्कि पुलिस ने उसे मारकर लटका दिया है।
घटना के बाद से अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं, और एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस घटना के चलते खंडवा और खरगोन जिले के आदिवासी संगठनों ने भी सक्रिय होकर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना की न्यायिक जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की