MP News: वारदात से पहले पुलिस ने पकड़े दो बदमाश, कार से हथियार बरामद - Aajbhaskar

खबरे

Monday, July 22, 2024

MP News: वारदात से पहले पुलिस ने पकड़े दो बदमाश, कार से हथियार बरामद


आज भास्कर, मध्यप्रदेश :
थाटीपुर क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार-रविवार दरमियानी रात कार सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस को शक है कि यह बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

थाटीपुर थाना के टीआई महेश शर्मा ने बताया कि एसआई बलराम मांझी अपनी टीम के साथ रात को गश्त कर रहे थे। जब वे थाटीपुर कन्या विद्यालय के पास पहुंचे, तो औचक चेकिंग के दौरान उन्हें एक कार (MP07 ZD-8983) दिखाई दी जिसमें दो युवक बैठे थे। शंका होने पर पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन युवक कार छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।

कार की तलाशी लेने पर पुलिस को एक 315 बोर का कट्टा, सात जिंदा राउंड और चार चले हुए कारतूस मिले। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे।

थाटीपुर थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में गहन पूछताछ के बाद किसी बड़ी वारदात का खुलासा हो सकता है। पुलिस दोनों बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।