MP News: शादी के दूसरे दिन ही दूल्हे की ब्रेन हेमरेज से मौत - Aajbhaskar

खबरे

Monday, July 22, 2024

MP News: शादी के दूसरे दिन ही दूल्हे की ब्रेन हेमरेज से मौत


आज भास्कर, मध्य प्रदेश : 
राजेंद्र नगर में एक दुखद घटना घटी, जहां शादी के अगले ही दिन दूल्हे वरुण (38) को ब्रेन हेमरेज हो गया और दो दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई। वरुण के परिवार में उनकी मां वर्षा तारे, बड़ी बहन मेघना और छोटा भाई शामिल हैं। वर्षा तारे रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं और उनके पति का निधन कई साल पहले हो चुका था।

वरुण मुंबई की एक कंपनी में कार्यरत थे और उनकी शादी 13 जुलाई को संपन्न हुई थी। शादी से पहले गीत-संगीत और 12 जुलाई को रिसेप्शन का आयोजन हुआ था। लेकिन 14 जुलाई की सुबह, जब परिवार मैरिज गार्डन से घर लौटने की तैयारी कर रहा था, वरुण बाथरूम में गश खाकर गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां सीटी स्कैन से पता चला कि उन्हें एरेक्नॉइड ब्रेन हेमरेज हुआ है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो पाया और 16 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई।

डॉक्टरों के मुताबिक, वरुण का बीपी अचानक से बढ़ गया था, जिससे ब्रेन हेमरेज हुआ और उनके मस्तिष्क में खून का क्लॉट बन गया। परिवार का कहना है कि वरुण को पहले से कोई बीमारी नहीं थी, लेकिन उनके परिवार में एन्जुरिज्म (नस में गुब्बारा) की हिस्ट्री रही है।