Jabalpur News: बारिश के चलते निर्माणाधीन दीवार गिरने से वृद्ध की मौत - Aajbhaskar

खबरे

Monday, July 22, 2024

Jabalpur News: बारिश के चलते निर्माणाधीन दीवार गिरने से वृद्ध की मौत


आज भास्कर, जबलपुर : रविवार की देर रात से शुरू हुई भारी बारिश के कारण ग्वारीघाट रोड स्थित नर्मदा नगर में एक निर्माणाधीन दीवार कच्चे मकान पर गिर गई, जिसमें एक वृद्ध की मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक, नर्मदा नगर स्थित चतुर्वेदी वाड़ा में निर्माण कार्य चल रहा था और उसके ठीक बगल में मोहन ठाकुर का निवास था। देर रात निर्माणाधीन दीवार मोहन ठाकुर के कच्चे घर के ऊपर गिर गई, जिससे मोहन ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई।

क्या है मामला

मोहन ठाकुर, जो कि निर्माणाधीन मकान में रहते थे, उनके परिवारजन रात में शादी समारोह में गए हुए थे। रात 1:30 बजे के करीब अचानक तेज बारिश के कारण दीवार गिर गई और मोहन ठाकुर के कच्चे घर के ऊपर गिरने से वे मलबे के नीचे दब गए। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शहर में जर्जर भवनों का खतरा

शहर के कई जर्जर भवन गिरने की हालत में हैं। बारिश शुरू होने के बाद अब शहर में बने इन जर्जर भवनों के गिरने का खतरा बढ़ चुका है। पिछले वर्षों में भी भारी बारिश के दौरान कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोग घायल हुए हैं। नगर निगम द्वारा पूर्व में कई जर्जर भवनों को तोड़ा गया था, लेकिन इस वर्ष भी कई भवन जर्जर स्थिति में खड़े हुए हैं। अगर इन पर जल्द ही कार्यवाही नहीं की गई तो भारी बारिश में हादसे होने की संभावना बढ़ सकती है।
 

विगत वर्षों में हुए हादसे

विगत वर्ष भारी वर्षा के दौरान जर्जर मकान, छज्जा, गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं। घमापुर चौक के समीप स्थित एक जर्जर मकान का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिर गया था। हालांकि, उस दौरान कोई मलबे की चपेट में नहीं आया था। 2022 में करमचंद चौक के पास एक दो मंजिला पुराने भवन का छज्जा और सीढ़ी गिरने से मकान में रह रहे एक ही परिवार के सात लोगों की जान सांसत में फंस गई थी। लगभग 3 वर्ष पूर्व हनुमानताल साठिया कुआं में दो मंजिला पुराना जर्जर मकान ढहने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी।