
आज भास्कर , मध्यप्रदेश : विजय नगर में बुधवार देर रात 65 वर्षीय विजय शुक्ला ने पलंग पर लेटकर 12 बोर की राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली सिर के आरपार निकल गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है।
विजय नगर पुलिस के अनुसार, विजय शुक्ला ने आत्महत्या से पहले अपनी बेटी को एक मैसेज किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि वे खुद ही अपने इस कदम के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने अपने मैसेज में यह भी उल्लेख किया कि वे अपने परिवार को खुश रखना चाहते थे, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए।
शुक्ला के पास एक सिक्योरिटी गार्ड की एजेंसी थी और वे मालवा मिल पर दुकान भी चलाते थे। उनके बड़े बेटे की नौकरी अहमदाबाद में है, जबकि छोटा बेटा हेमंत, बहू और तीन बच्चे आत्महत्या के वक्त घर पर ही थे। शुक्ला की पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।