आज भास्कर, मध्यप्रदेश : फतेहगढ़ स्थित विष्णुपुर गांव में सोमवार सुबह सरकारी जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस विवाद के दौरान एक शख्स ने महिला के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया और उसके पेट पर घुटने रखकर बैठ गया। फिर उसके चेहरे और पीठ पर घूंसे मारे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना की पृष्ठभूमि में बताया गया कि फरीद खान नामक शख्स के घर के पास की सरकारी जमीन पर पिछले 35 सालों से उसका परिवार कब्जा किए हुए है। वहीं, दीपचंद लोधी का परिवार भी इस जमीन पर कब्जा जमाना चाहता है। इसी को लेकर पहले भी दोनों परिवारों में झगड़े हो चुके हैं।
सोमवार सुबह जब दीपचंद ने जमीन पर रखे पत्थरों को हटाना शुरू किया तो दोनों पक्षों में फिर से मारपीट शुरू हो गई। वीडियो में एक महिला को सड़क पर गिरा हुआ दिखाया गया है, जबकि एक व्यक्ति उसके पेट पर घुटने रखकर बैठा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है।
फतेहगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह परिहार ने बताया कि सरकारी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है और इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।