
गढ़ा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मदन महल स्थित साहू मोहल्ले में गौरव झारिया नामक युवक अवैध शराब बेचने का काम करता था। वह छत के ऊपर और थैली में रखकर शराब बेचा करता था। पुलिस ने रात को कार्रवाई करते हुए थैली में रखी शराब और घर की जांच के बाद छत पर रखी शराब को भी जप्त कर लिया। पुलिस के अनुसार, गौरव झारिया के पास से कुल 159 पाव देसी शराब बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ 34/2 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।