127 वां दो दिवसीय उर्स का आगाज दादा मियां का बड़े उल्लास के साथ चादर संदल जुलूस उठाया गया ,हजारों हकीदत मंदों ने फूल पेश कया - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, July 27, 2024

127 वां दो दिवसीय उर्स का आगाज दादा मियां का बड़े उल्लास के साथ चादर संदल जुलूस उठाया गया ,हजारों हकीदत मंदों ने फूल पेश कया


आज भास्कर, जबलपुर : 
25 जुलाई को हजरत ख्वाजा हाफिज सैयद बहादुर अली शाह चिश्ती निजामी फकरी सुलेमानी रहमतुल्ला अलेह का उर्स का आगाज आज सुबह सुलेमानी मस्जिद में कुरान खानी वह लंगर से हुआ, जिसकी जेरे सरपरस्ती हजरत सैयद मौलवी दरगाह शरीफ के खादिम हाजी आमिर हंसन दादा जोवट वाले साहब व हजरत सैयद तनवीरूदीन हंसन दादा साहब जी निगरानी पर हजारों अकीदतमंद हजरात जनों को बिठाकर लंगर खीलाया गया बाद नमाज असर 5:30 बजे मज्जिद सुलैमान खानकाह शरीफ से चादर संदल जुलूस उठाया गया हजारों हकीदत मंदों के साथ मोती नाला बरिया, मोती नाला अस्पताल के सामने से होते हुवे मंडी मस्जिद की गली से होते हुवे मंडी कब्रिस्तान दादा मियां सरकार बहादुर अली शाह की दरगाह शरीफ पर पहुंच जहां पर चादर इतर गुलाब के पेश कर के चढ़ाया गया उसके बाद फातिहा हुई सब अकीदनमंदों देश के अमनों अमान शांति के लिए दुआएं मांगी गई रात 10:30 बजे खानकाह शरीफ पर मुकामी कव्वाल अपने कलाम सूफियाना पेश कर के शमां को बांदा इस शुभ अफसर पर हाजी डॉक्टर गुलाम मोइनुद्दीन अंसारी ,हाजी जिया अंसारी ,हाजी जमील अहमद, पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी,हाजी लियाकत खान, मुन्ना भैया , हाजी भोला साहब,रईस अहमद, नासिर टाटा ,मौलाना अमीईनुद्दीन सुलैमानी , हाजी मोहम्मद नसीम, मकसूद मुगले आज़म , हाजी मोहम्मद हारुन, मोहम्मद मुस्लिम ंअदी हजारों लोगों ने अकीदत फुल पेश कर के अपने हक़ की दुआं मांगी

26 जुलाई को मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान दरगाह शरीफ पर सीजरा शरीफ फातेहा होने के बाद उर्स का समापन होगा