Prabhat Jha Death: बीजेपी नेता प्रभात झा का निधन; बिहार के सीतामढ़ी के कोरियाही गांव में होगा अंतिम संस्कार - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, July 27, 2024

Prabhat Jha Death: बीजेपी नेता प्रभात झा का निधन; बिहार के सीतामढ़ी के कोरियाही गांव में होगा अंतिम संस्कार


आज भास्कर,दिल्ली : बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व मध्यप्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का आज सुबह 5 बजे निधन हो गया। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 67 वर्षीय झा ने अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके बेटे अयत्न झा ने बताया कि अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर 3 बजे बिहार के सीतामढ़ी जिले के कोरियाही गांव में किया जाएगा।

प्रभात झा को लगभग 26 दिन पहले भोपाल के एक निजी अस्पताल से एयरलिफ्ट कर गुरुग्राम ले जाया गया था।

पत्रकारिता से राजनीति तक का सफर

प्रभात झा मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। उनका जन्म 4 जून 1957 को बिहार के दरभंगा जिले के हरिहरपुर गांव में हुआ था। वे परिवार के साथ मध्यप्रदेश के ग्वालियर आ गए थे। प्रारंभिक शिक्षा के बाद प्रभात झा ने ग्वालियर के पीजीवी कॉलेज से बीएससी, माधव कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए और एमएलबी कॉलेज से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की।

उनकी शादी रंजना झा से हुई थी और उनके दो बेटे हैं, बड़े बेटे तुष्मुल और छोटे बेटे अयत्न झा।

शादी के बाद प्रभात झा ने पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। लंबे समय तक पत्रकारिता करने के बाद वे राजनीति में आए और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने। 8 मई 2010 से 16 दिसंबर 2012 तक वे बीजेपी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष रहे। 2008 में पहली और 2014 में दूसरी बार वे राज्यसभा के लिए चुने गए। उन्होंने कई किताबें भी लिखी थीं, जो उनके ज्ञान और अनुभव का प्रतीक हैं।

अंतिम विदाई

प्रभात झा के निधन की खबर से बीजेपी और संघ परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है और यह उनके पैतृक गांव कोरियाही, सीतामढ़ी में किया जाएगा। इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।

जबलपुर : पूर्व सैनिक सम्मान समारोह को निरस्त

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन हो जाने के कारण,भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर के द्वारा आज आयोजित पूर्व सैनिक सम्मान समारोह को निरस्त कर दिया गया है।