MP News : आईएएस पवन शर्मा और सूफिया फारूकी जाएंगी दिल्ली - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, July 27, 2024

MP News : आईएएस पवन शर्मा और सूफिया फारूकी जाएंगी दिल्ली


आज भास्कर, भोपाल : 
प्रदेश के दो आईएएस अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने की तैयारी में है। प्रमुख सचिव एवं भोपाल संभागायुक्त पवन शर्मा और महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त सूफिया फारूकी ने केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन कर दिया है। इनमें से पवन शर्मा का जल्द ही केंद्र में प्रतिनियुक्ति का रास्ता साफ होने की तैयारी में है। जबकि फारूकी ने हाल ही में आवेदन किया है। ऐसे में उन्हें दिल्ली जाने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

प्रतिनियुक्ति के लिए किया आवेदन

आईएएस पवन कुमार शर्मा 1999 बैच के अधिकारी हैं। वे प्रमुख सचिव होकर भी पिछले 11 महीने से बतौर आयुक्त भोपाल संभाग पदस्थ है। शिवराज सरकार ने उन्हें इंदौर से हटाकर भोपाल संभागायुक्त बनाया था। इस बीच उन्होंने वापस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए आवेदन किया। वे इससे पहले भी केेंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। वहीं 2009 बैच की आईएएस सूफिया फारूकी भी केेंद्रीय प्रतिनियुक्ति के इंतजार में है। उन्होंने पिछले महीने आवेदन किया था। राज्य शासन की ओर उनक आवेदन केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के लिए बढ़ा दिया है। फारूकी वर्तमान में महिला एवं बाल विकास में पदस्थ हैं। लोकसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल के दौरान प्रदेश सरकार ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी थी।

अधिकारियों के वीआरएस से विवादों में आयुक्त कार्यालय

महिला एवं बाल विकास विभाग का आयुक्त कार्यालय विभाग के 5 अधिकारियों द्वारा स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन देने को लेकर चर्चा में है। सूफिया फारूकी के कार्यकाल में संचालनालय एवं मैदानी अधिकारियों ने सरकार से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी है। राज्य शासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। वहीं दूसरी ओर संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग ने हाल ही में ‘महिला एवं बाल’ विकास पर एक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया था। कार्यशाला में संचालनालय के अधिकारियों द्वारा ‘विशेष’ वक्ताओं को बुलाने को लेकर विभाग ने संज्ञान लिया है।