आज भास्कर, जबलपुर : कटंगी स्थित रंगरेज मोहल्ला के नाले में पैर फिसलने के कारण तेज धार में बहे आठ साल के फरहान का शव एसडीआरएफ की टीम को सोमवार दोपहर पाटन के वासनघाट में हिरण नदी में मिला। दो दिन की कठिन मशक्कत के बाद टीम को फरहान का शव पानी में उतराता दिखाई दिया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि कटंगी थाना में 27 जुलाई की शाम रंगरेज मोहल्ला स्थित नाले में आठ साल के फरहान खान का पैर फिसलने के बाद वह बह गया था। उसके नाना मोहम्मद ताहिर खान (54 वर्ष) ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी।
सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर 8 वर्षीय बालक की तलाश शुरू की गई थी। एसडीआरएफ की टीम ने तलाश करते हुए सोमवार दोपहर पाटन स्थित वासनघाट में हिरण नदी के पानी से फरहान का शव निकाला।