MP News: दो वर्षीय चिराग की बाल्टी में डूबने से दर्दनाक मौत - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, July 30, 2024

MP News: दो वर्षीय चिराग की बाल्टी में डूबने से दर्दनाक मौत


आज भास्कर, खंडवा के थाना छैगांवमाखन क्षेत्र के गांव बडियाग्यासुर में सोमवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जहां दो वर्षीय चिराग पिता राजपालसिंह की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। परिवार ने बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए टीन के नीचे बाल्टी रखी थी, और बालक चिराग वहीं खेल रहा था।

घटना के समय चिराग की दादी कपड़े धो रही थी और कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई थी। जब वह वापस लौटी तो उसने देखा कि चिराग बाल्टी में औंधे मुंह गिरा हुआ था। तत्काल उन्होंने अपने पति और बेटे को बुलाकर बालक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मासूम की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। चिराग की मां और दादी बदहवास हो गई हैं, जबकि पिता राजपालसिंह की आंखों में आंसू थे और वह अपने बेटे को कंधे पर लेकर उसे दुलारते रहे। परिजनों ने बताया कि चिराग से बड़ा उसका एक भाई भी है।

चिराग का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया गया। परिजनों ने घटना के बाद से ही रो-रोकर बुरा हाल बना रखा है। चिराग की इस आकस्मिक और दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।