आज भास्कर ,जबलपुर : पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम हेतु गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में, दिनांक 27-07-24 की रात्रि 12 बजे से 28-07-24 की प्रातः 5 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सोनाली दुबे तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/उप पुलिस अधीक्षक/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा कॉम्बिंग गस्त की गई।
कॉम्बिंग गस्त के दौरान, कई वर्षों से फरार 166 गैर-म्यादी वारंटीयों एवं 295 गिरफ्तारी वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, 104 जमानती वारंट तामील किए गए। अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा 64 लीटर कच्ची शराब और 236 पाव देशी/विदेशी शराब जप्त की गई। इसके साथ ही, 05 आरोपियों को 05 चाकू के साथ पकड़ा गया।
कॉम्बिंग गस्त में थाना प्रभारियों सहित उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की टीमों ने दबिश देकर सफलता हासिल की।