
आज भास्कर : हसायन क्षेत्र के रति का नगला के पास श्रद्धालुओं से भरी एक डबल डेकर बस सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में 12 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, बस चालक के नशे में होने के चलते यह दुर्घटना हुई। बस में सवार सभी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए सोरों कछला घाट जा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी घायलों को अस्पताल भेजा।
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।