
सूचना के आधार पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से उक्त स्थान पर दबिश दी गई। वहां, मुखबिर द्वारा बताई गई वेशभूषा का व्यक्ति काले रंग की पन्नी लिए खड़ा मिला। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया और पूछताछ में उसने अपना नाम बादल चौधरी (उम्र 21 वर्ष) निवासी चौधरी मोहल्ला टेकरी खेरमाई मंदिर के पास बेलबाग बताया।
सूचना के अनुसार, बादल चौधरी से जब काले रंग की पन्नी की तलाशी ली गई तो पन्नी के अंदर प्लास्टिक की पारदर्शी 19 पुड़ियां मिलीं, जिनमें 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था। इसकी कीमत लगभग 2 हजार रुपये आंकी गई है। पूछताछ के दौरान बादल चौधरी ने बताया कि वह शुभम सोनकर निवासी घमापुर चौक खटीक मोहल्ला थाना बेलबाग के कहने पर गांजा की पुड़िया बेच रहा था और इसके एवज में उसे 400 रुपये मजदूरी मिलने वाली थी।
पुलिस ने बादल चौधरी के कब्जे से 100 ग्राम गांजा जप्त करते हुए उसके और शुभम सोनकर के खिलाफ धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी शुभम सोनकर की तलाश जारी है।