महिला एवं वाल विकाश विभाग की जन सेवा पहल एक कदम आगे - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, February 6, 2024

महिला एवं वाल विकाश विभाग की जन सेवा पहल एक कदम आगे


  • महिला एवं वाल विकाश विभाग की जन सेवा पहल एक कदम आगे
  • नाबोध बच्चों को दागने वाले प्रथा को खत्म करने के लिये घर - घर जाकर दिया गया सम्झाइस 

मानपुर
ग्रामीण आंचल के कई क्षेत्रों में अंध विस्वाश वाली दागना कुप्रथा अभी भी चलने की खबरें मिल रहेहैं, जहां अंध विस्वाशी लोगों का मानना है कि डबह उठना अर्थात किसी शिशु को निमोनियां हो जाने पर उस बच्चे को किसी तीली कड़ीई (बांस व अगरबत्ती के सलाका) से पेट को दागने से यह बीमारी सदा के लिये नस्ट हो जाया करती है, वहीं विशेष्यज्ञ डॉक्टरों का मानना है कि दागने नाबोध बच्चों का कोई बीमारी नष्ट नही होती है बल्कि उन फूल समान नन्हें बच्चों को दागने से उनके केट के कई नस जलकर सूख जाया करतेहैं, जिससे वह बच्चा अपने जीवन और मृत्यु के संघर्स में जूझ जाया करते हैं |

नन्हे बच्चों के प्राण जीवन सुरक्षा के लिये महिला वाल विकाश विभाग और मध्यप्रदेश सरकार ने कड़े कदम उठाये हैं, जिसके तहत उमरिया कलेक्टर एवं जिला महिला वाल विकाश अधिकारी के गाइडलाइन के अनुसार महिला वाल विकाश विभाग के मानपुर परियोजना अधिकारी के आदेश एवं पर्यवेक्षकों सह से श्रीमती रानी मिश्रा एवं क्षेत्र के आगन बाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने आगनबाड़ी क्षेत्र के सभी परिवारों से सम्पर्क कर बच्चों न दागने का सम्झाइस दिये, वहीं घर के दिवालों में यह कुप्रथा को हटाने के लिये नारा भी लिखे, जिससे लोगों में जागरुक्ता बढ़ी और कई ग्रामीणों नें बच्चों न दगवाने के लिये संकल्पित हुये |