गिरता हुआ देख हंसने पर प्राणघातक हमला करने वाले फरार दोनों आरोपियों को चंद घंटो में गिरफ्तार कर, कराया गया जेल निरूद्ध - Aajbhaskar

खबरे

Monday, February 5, 2024

गिरता हुआ देख हंसने पर प्राणघातक हमला करने वाले फरार दोनों आरोपियों को चंद घंटो में गिरफ्तार कर, कराया गया जेल निरूद्ध


घटना में प्रयुक्त एक्टिवा एवं तलवार जप्त

थाना गढ़ा में दिनांक 4-2-24 की रात में मारपीट में घायल रंजीत सिरवईया उम्र 36 वर्ष निवासी इंद्राबस्ती गढ़ा को उपचार हेतु मेडिकल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को रंजीत सिरवईया ने बताया कि वह फर्नीचर का काम करता है दिंनाक 4-2-24 की शाम लगभग 7-15 बजे अपने मामा मंजू गैार के साथ घर से एलआईसी सब्जी लेने पैदल जा रहा था निहारिका दुकान के सामने पट्टी पर संदीप तिवारी उर्फ महाराज , बृन्दा बंगाली बैेैठे थे बृन्दा बंगाली पट्टी से गिर गया तो वह हंसकर बोला बहुत अच्छा तो दोनों बोले कि तू हंस क्यों रहा है संदीप तिवारी महराज और वृन्दा बंगाली उसके साथ गाली गलौज करते हुये बतातें हैं कहकर चले गये, वह अपने मामा मंजू गौर के साथ एलआईसी पप्पू चिकिन वाले के पास पहुॅचा तभी संदीप तिवारी उर्फ महाराज और वृन्दा बंगाली दोनों स्कूटी से आये वृन्दा बंगाली गाली देकर बोला मारो इसे तभी संदीप तिवारी उर्फ महाराज ने स्कूटी में रखी तलवार निकालकर उसे जान से मारने की नियत से तलवार से हमलाकर सिर में चोट पहुॅचा दी तथा दोनों स्कूटी से भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री कमल मौर्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गढा श्री बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करत हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर आरोपी संदीप तिवारी उर्फ महाराज उम्र 45 वर्ष एवं वृन्दा बंगाली उर्फ वृंदावन सेठ उम्र 46 वर्ष दोनों निवासी भारत कालोनी गढा को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करते हुये निशादेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार एंव एक्टीवा जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधित गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराया गया।

उल्लेखनीय भूमिका:- प्राण घातक हमला कर फरार आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर चंद घंटो में गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गढा श्री बृजेश मिश्रा , उप निरीक्षक रामाशीष यादव, आरक्षक आशीष प्रताप सिंह, अश्वनी द्विवेदी, संतोष जाट, संजय, आरक्षक चालक राजेश्वर मिश्रा, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।