राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन किये अर्पित - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, January 30, 2024

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन किये अर्पित

गांधी जी का विराट व्यक्तित्व अतुलनीय -अन्नू सिंह

  • गांधी जी का स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान था- दिनेश यादव

आज भास्कर,  जबलपुर : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता ,स्वतंत्रता की जंग में समस्त भारतीयों को एक करने वाले, सत्याग्रह की ताकत से अंग्रेजी हुकूमत की नींद हराम करने वाले ,असहयोग आंदोलन नमक मार्च और सविनय अवज्ञा आंदोलन जैसे अनेक आंदोलनों के नेतृत्व करता, अहिंसा के प्रबल समर्थक भारत देश की आजादी के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले ,सुधारवादी विचारधारा के पक्षधर 1944 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के द्वारा बापू नाम से संबोधित ,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 76 वी पुण्यतिथि के अवसर पर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी के द्वारा टाउन हॉल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व महापौर श्री जगत बहादुर से "अन्नू" ने कहा ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध संपूर्ण भारतीयों को एक कर सत्य और अहिंसा के बल पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर करने वाले पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का विराट व्यक्तित्व अतुलनीय है महात्मा गांधी जी नेउस समय सीमित व उपलब्ध संसाधनों एवं विपरीत परिस्थितियों में स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए विराट आंदोलनो की श्रृंखला से अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया ।आज संपूर्ण विश्व पूज्य बापू के सत्य और अहिंसा के मार्ग को अपना रहा है ।पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि महात्मा गांधी जी का स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन हमें अनेक प्रकार की प्रेरणा देता है । संगोष्ठी में इंदिरा तिवारी पाठक भगत राम जी ने भी अपने विचार रखें ।इस अवसर पर पार्षद गुड्डू नबी अमरीश मिश्रा सत्येंद्र चौबे लक्ष्मण गोटिया रविंद्र कुशवाहा गुड्डू चौबे कमलेश यादव डॉ अरविंद जैन सतीश तिवारी रेखा जैन रिजवान अली कोटी अकबर खान चमन पासी टीकाराम कोस्टा राजू तोमर रामदास यादव यतीश अग्रवाल कमला चौहान मुन्नू पंडा मार्को बाबा रज्जू सराफ सनी जैन ईश्वर दास सेन सचिन सप्रे राकेश श्रीवास्तव प्रभा ठाकुर गोपाल लोधी सुशांत सिंह देवकी पटेल कहकशा अंजुम भानु सिंह भाग्यश्री गोस्वामी सुशीला कनौजिया सुमित्रा गोटिया मनु मिश्रा पंकज पटेल राकेश चक्रवर्ती मोनिका सिंह सत्येंद्र पचौरी राजेश चौबे रंबल विश्वकर्मा विष्णु विनोदिया प्रदीप पटेल अनिल गुप्ता जितेंद्र यादव पी पी पटेल बाटा कछवाहा रजिंदर सिंह नसिंग कनौजिया सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

उपस्थित कांग्रेस जनों ने दो मिनट मौन रखकर पूज्य बापू को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की, कार्यक्रम का संचालन मनोज नामदेव व आभार प्रदर्शन संगठन मंत्री मनोज सेठ ने किया