जिले के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक की माननीय प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में सहभागिता - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, January 31, 2024

जिले के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक की माननीय प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में सहभागिता



आज भास्कर,
जबलपुर-जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विद्यार्थियों को तनावमुक्त रखने के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आज जिले के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों में आयोजित किया गया .जिसमें कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बड़ी स्क्रीन,टीवी लैपटॉप आदि के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को सुना.इसी क्रम में शासकीय माध्यमिक शाला गणेशगंज में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में माननीय विधायक अशोक रोहाणी ने सहभागिता कर बच्चों का उत्साहवर्धनकर विद्यार्थियों को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मार्गदर्शनानुसार परीक्षा की तैयारी करने प्रेरित किया. शासकीय पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल हाई स्कूल में माननीय विधायक अभिलाष पांडे जी ने विद्यार्थियों के बीच बैठकर माननीय प्रधानमंत्री जी से विद्यार्थियों द्वारा जिज्ञासा पूर्वक पूछे गए प्रश्नों के उत्तर को सुना.माननीय विधायक जी ने विद्यार्थियों से कहा कि आप बिना तनाव लिए हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करिए .समय विभाजन कर खुशी खुशी परीक्षा की तैयारी करें और परिणाम की चिंता न करें. कुंडम सीएम राइज विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक संतोष बरकडे जी ने सहभागिता कर विद्यार्थियों को एकाग्रचित होकर अध्ययन करने कहा .माननीय प्रधानमंत्री जी को सुनकर छात्र-छात्राएं बहुत उत्साहित थे . कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ,प्राचार्य मुकेश तिवारी बीएसी अजय रजक सहित बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं , शिक्षक ,अभिभावक, क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे.