क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर ठगे लाखो रुपए, तीन आरोपी गिरफ्तार; एक फरार - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, January 16, 2024

क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर ठगे लाखो रुपए, तीन आरोपी गिरफ्तार; एक फरार


कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा थाना पुलिस ने ठगी के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।। दो माह की जांच बाद तीन आरोपी को पकड़ा गया है।

बीते सोमवार को आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं मास्टर माइंड गिरफ्त से बाहर है। इसे लेकर पुलिस की जांच जारी है। सहसपुर लोहारा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थी घनश्याम राम साहू पिता पुसउराम साहू उम्र 50 साल निवासी ग्राम गगरिया खम्हरिया ने 16 नवंबर 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी।

पीड़ित ने बताया कि क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम से ओटीपी देकर चार लाख रुपये की ठगी किया गया। इस मामले में जिले के साइबर सेल द्वारा जांच शुरू हुई। जांच के दौरान आरोपी खाता धारक सुजीत कुमार चौधरी जबलपुर निवासी व उनके दो अन्य साथी राजा ऊर्फ गुलाम हसनैन व गौरव मरावी को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने व अन्य परिचित के बैंक खाता में राशि को ट्रांसफर करने की बात स्वीकार की। फिलहाल, पुलिस ने जबलपुर (एमपी) निवासी तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।