कृषि मंडी में उपज का समय सीमा में भुगतान होगा विलंब होने पर 15% ब्याज मिलेगा -अन्नु सिंह
प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा मंडी अध्यक्ष का चुनाव समन्वय समिति भी बनेगी
आज भास्कर, जबलपुर ।कांग्रेस की सरकार आएगी और घर-घर खुशहाली आयेगी कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कृषि उपज मंडियो का आधुनिककीकारण कर नए ई- प्लेटफॉर्म पर लायेगे। इलेक्ट्रॉनिक तोल नाप कांटे की गुणवत्ता मिट्टी एवं बीज परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।मंडी शुल्क में रियायत के साथ नगदी फसलों के विक्रय की व्यवस्था करेंगे ।उपज का नियत समय सीमा में भुगतान होना विलंब होने पर 15% ब्याज दिलाएंगे चेक बाउंस को रोकने ठोस कार्रवाई होगी ।मंडी अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराएंगे समन्वय समिति का पुनर्गठन करेंगे ।किसान महोत्सव हम्मालो कि भविष्य निधि चिकित्सा बीमा दुर्घटना बीमा 18 साल में मंडियो में हुए घोटाले और भ्रष्टाचार की जांच होगी किसानों की जीवन ऋण के बदले नीलाम नहीं होगी इस पर नियम संशोधित करेंगे। किसनो कृषि मजदूर महिला पुरुषों की एक चौपाल चाय और पानी के साथ चर्चा करते हुए शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व महापौर श्री जगत बहादुर सिंह "अन्नु" ने बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी श्री संजय यादव के साथ शहपुरा में कांग्रेस की आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया किसानों के चेहरों पर चमक और खुशहाली की झलक साफ देखी जा सकती थी ।