कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड मैं किया फ्रॉड - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, November 1, 2023

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड मैं किया फ्रॉड



आज भास्कर,जबलपुर:  जबलपुर स्थित कोटक महिंद्रा प्राइवेट बैंक ने क्रेडिट कार्ड के नाम पर लोगो से धोखाधड़ी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला मदर टेरेसा निवासी नितेश वर्मा के साथ हुआ है उसने कभी भी क्रेडिट कार्ड नहीं लिया परंतु उसके नाम से क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया गया,और 28813 रूपया निकाल लिया गया है।इसकी जानकारी नितेश वर्मा को नहीं है,जब उन्होंने अपना व्यवसाय बढ़ने के लिए बैंक से लोन लेना चाहा तब उन्हे पता चला की उनकी सिविल खराब है,उनके नाम से क्रेडिट कार्ड लोन है जो उन्होंने चुकाया नहीं है।तब उन्होंने महेंद्रा कोटक बैंक से संपर्क किया तो पता चला की गुड़गांव हरियाणा के अंजान व्यक्ति के नाम से जारी किया गया है जिसका मोबाइल नंबर 9051434532 है।इसकी शिकयत नितेश वर्मा ने मधोताल थाने और साइबर सेल में की ।


 बैंक में भी लिखित शिकायत करने पर भी बैंक द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है कई महीने बीत जाने के वाद भी सिविल सुधरवाने जिम्मेदार बिभाग को कार्यवाही करने नही लिखा जा रहा है। नितेश वर्मा के पिता चंद्रमणि वर्मा ने बताया कि लोन नहीं मिलने के कारण बच्चे का व्यापार प्रभावित हो रहा है और वो डिप्रेशन में जा रहा है कल को अगर कोई घटना और दुर्घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की होगी। में उन अधिकारियों पर नामजद कार्यवाही करूंगा।