उत्तर मध्य प्रत्याशी विनय सक्सेना की जनसंपर्क में लोगों ने छत से बरसाए फूल
भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड में सघन जनसंपर्क
आज भास्कर,जबलपुर: उत्तर मध्य विधानसभा चुनाव के संग्राम में कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने बुधवार को पंडित भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड में सघन जनसंपर्क किया और जनता की खूब वाह–वाही लूटी। वार्ड के पार्षद एवं नगर निगम के उपसभापति अयोध्या तिवारी के नेतृत्व में विनय सक्सेना ने लोगों के घर– घर दस्तक दी। इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक जगह पर लोगों और खास तौर पर पहली बार वोट दे रहे नए मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना का भव्य और आत्मीय स्वागत किया। वहीं जनसंपर्क के दौरान लोगों ने विनय सक्सेना सहित अभियान में शामिल समस्त लोगों पर जोरदार फूलों की वर्षा भी की। लोगों का कहना था कि बीते 5 वर्षों में विधायक के तौर पर विनय सक्सेना द्वारा कराए गए विकास कार्यों से वे काफी प्रभावित हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि फिर एक बार विधायक बनने के बाद विनय सक्सेना उत्तर मध्य की जनता को सुविधाओं और नए विकास कार्यों की कोई बड़ी सौगात अवश्य देंगे। पंडित भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड में विभिन्न जगहों पर लोगों से आत्मीय मुलाकात और विजय का आशीर्वाद मांगने के लिए वार्ड पार्षद एवं नगर निगम के उपसभापति अयोध्या तिवारी के अलावा रवि सोनकर, चंदू मिश्रा, अवधेश गुप्ता, पंकज निगम, रंबल विश्वकर्मा, दीपक यादव, शशांक यादव, शुभम यादव, सिद्धार्थ साहू, कृष्णा राय, कमला चौहान, आशारानी श्रीवास, आकाश जैन, आशीष दीक्षित, अखिलेश रैकवार, बिट्टू रैकवार, दीपक यादव, सीमा विश्वकर्मा, बीना विश्वकर्मा, प्रीति तिवारी, रजनीश उसरेटे, मनीष सोंधिया, रितेश गुप्ता, सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय, नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर,सचिन यादव, अरुण उसरेटे, अरुण पवार, दिलीप पटारिया संरक्षक और मार्गदर्शक के रूप में साथ–साथ रहे। इसके अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस परिवार और वार्ड के क्षेत्रीय गणमान्यजन मौजूद भी मौजूद रहे।