पूर्व में पूर्व विधानसभा में पूर्व के ही दोनों प्रत्याशियों में मुकाबला - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, November 1, 2023

पूर्व में पूर्व विधानसभा में पूर्व के ही दोनों प्रत्याशियों में मुकाबला


आज भास्कर,जबलपुर । जबलपुर की पूर्व विधानसभा सीट से हमेशा की तरह दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी से अंचल सोनकर और कांग्रेस पार्टी से लखन घनघोरिया आमने-सामने है इसके इसके पहले विधानसभा चुनाव में लखन घनघोरिया ने अंचल सोनकर को 35,000 से अधिक मतों से पराजित किया था इस विधानसभा का इतिहास है विगत 5 विधानसभा चुनाव से एक बार लखन एक बार अंचल को जनता अपना समर्थन देसी आ रही है देखा जाता है कि कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया अपने क्षेत्र में नशे के सौदागर माने जाते हैं उनके 16 शराब दुकान हैं ऐसा आरोप भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर ने लगाया है। भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया नशे का कारोबार करते हैं उनके परिवार के लोग लोगों की जमीन को भी अपने कब्जे में करके परेशान करते हैं। भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया के 5 साल के शासनकाल में लोगों का विकास तो नहीं हुआ परंतु उनके परिवार के लोगों ने जमीन जायदाद शराब मारपीट और अपराधिक गतिविधियों के जरिए अपने बाहुबली को मजबूत किया है जनता का हाल पहले से भी बदतर हुआ ना लोगों को स्कूल अस्पताल रोजगार खेलकूद का मैदान कुछ भी नहीं मिला जबकि उसके पूर्व के 5 सालों में अंचल सोनकर ने बताया कि मेरे कार्यकाल में स्कूल शिक्षा पानी की टंकी सड़क और सफाई व्यवस्था में पूर्व विधानसभा का क्षेत्र आगे था लेकिन इन 5 सालों में क्षेत्र काफी पीछे चला गया है। जब हमने पूर्व विधानसभाके मतदाताओं से संपर्क किया तो उन्होंने बताया की 5 साल में हमें मूलभूत सुविधाओं का भी लाभ नहीं मिल पाया जब भी हम विधायक जी के निवास पर गए या कार्यालय पर गए तो उन्होंने हां हो जाएगा करवा देंगे का कर आश्वासन दिया परंतु काम नहीं किया हां इन कुछ 5 सालों में क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों और नशे का कारोबार बढ़ा है इसलिए इस बार मतदाता वर्तमान विधायक से नाराज देख रहा है वहीं अब ए आई एम आई एम से गजेंद्र सोनकर ऑफ गज्जू भैया भी मैदान में ताल ठोक रहे हैं जो पूर्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुआ करते थे उनके बारे में भी लोगों का कहना है कि गजेंद्र सोनकर का भी हम विचार कर रहे हैं जैसे-जैसे चुनाव प्रचार आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे क्षेत्र में स्थिति साफ होती जाएगी परंतु इस बार कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया की राह आसान नहीं है यह बात कांग्रेस के नेता भी चुपके-चुपके मान रहे हैं पर मीडिया के सामने बोलने से कतरा रहे हैं राजनीति के जानकारी लोगों का कहना है की क्या पूर्व में कांग्रेस और बीजेपी के पास और कोई प्रत्याशी नहीं है जो हर बार इन्हीं को आगे किया जाता है या राजनीति दोनों पार्टियों की इन्हीं के आसपास घूमती है अब 17 नवंबर को ऊंट किस करवट बैठता है यह मतदाता बताएगा।