राजस्व रूपी शरीर की रीढ़ है व्यापारी, सरकार व्यवहार संगत कार्य करे : विनय सक्सेना - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, November 8, 2023

राजस्व रूपी शरीर की रीढ़ है व्यापारी, सरकार व्यवहार संगत कार्य करे : विनय सक्सेना



जबलपुर:– उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने खास त्यौहार के मौके पर व्यापारियों को जीएसटी संबंधी जांच पड़ताल और बेवक्त पूछताछ कर परेशान किए जाने की सरकार और प्रशासन की नीति का मुखर विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार इस बात को भूले नहीं कि व्यापारी राजस्व रूपी शरीर की रीढ़ हैं।जनसंपर्क के दौरान अनेक व्यापारियों ने त्यौहार सीजन पर छापेमारी से होने वाली परेशानी विनय सक्सेना के साथ साझा की। जिस पर श्री सक्सेना ने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस तरह से किसी भी व्यापारी को परेशान ना किया जाए। छापेमारी को लेकर उन्होंने सरकार को भी चेताया है कि सरकार व्यापारियों के साथ व्यवहार संगत कार्य करे और व्यापारियों की प्रतिष्ठा और प्रतिष्ठान के संरक्षण दायित्वों का भी ध्यान रखे। उन्होने कहा कि व्यापारी अपने कारोबार से सरकार को टैक्स मुहैया कराता है जो सरकार के कोष के जीवन संजीवनी के समान होता है। सरकार की वाणिज्यिक रीतिनीति और नियमों का पालन करते हुए ही व्यापारी वर्ग अपना कारोबार संचालित करता है लेकिन फिर भी कारोबारी व्यस्तता के चलते कभी ना कभी किसी व्यापारी से कोई चूक या त्रुटि होना स्वाभाविक होता है लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि त्यौहार सीजन पर जब वह व्यस्त हो ठीक उसी समय उससे पूछताछ की जाए? विनय सक्सेना ने कहा कि सरकार और सरकार के नुमांइदों को इस ओर ध्यान देना होगा वरना निराश व्यापारी आंदोलित होकर सरकार  के परेशानी भी खड़ी कर सकता है। विनय सक्सेना के साथ कांग्रेस के राकेश चौधरी, मुकेश राठौर, कृष्णकांत अग्रवाल पप्पू, यतीश अग्रवाल, यतेंद्र जैन, अमित जैन युवा, निर्भय डयोढिया, दिलीप पटारिया, सुरेंद्र पटेल, हमीद पप्पू भाई,आदि ने भी त्यौहार के मौके पर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर की छापामार कार्रवाई की तीव्र निंदा की है और इसे अव्यवहारिक कार्यशैली करार दिया है।


#aajbhasker, #latestnews,