आज भास्कर, जबलपुर : उत्तर मध्य विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने स्वामी विवेकानंद सरस्वती वार्ड में पार्टी कार्यकर्ताओं एबं आम जनता साथ स्वामी सरस्वती विवेकानंद वार्ड में घर-घर जाकर लोगों से अपने कामों को ध्यान में रखकर अपना मतदान करने की अपील कर रहे हैं । उनका कहना है कि उन्होंने अपने पिछले 5 साल जनता के सुख-दुख साथ मिलकर काटे हैं, इसलिए जनता का असीम स्नेह, उन्हें भारी जन समर्थन के रूप में मिल रहा है । और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भी जनता उन्हें अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका जरूर देगी। उन्होंने बताया कि बीते 5 साल के कार्यकाल में हर वार्ड में उद्यान ,पानी की व्यवस्था शिक्षा और अस्पताल खुलवाए हैं ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े यदि जनता का आशीर्वाद इस बार भी उन पर रहा तो आने वाले 5 सालों में उत्तर मध्य विधानसभा को विकसित विधानसभा के रूप में देखा जाएगा