नारायणा का स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट एनसैट-2023 का रिजल्ट जारी - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, November 5, 2023

नारायणा का स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट एनसैट-2023 का रिजल्ट जारी


आज भास्कर, जबलपुर: जबलपुर स्थित देश की अग्रणी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान नारायणा आई.आई.टी./नीट एकेडमी जबलपुर द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर नारायणा स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (एनसैट) का आयोजन 01 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023 तक ऑफलाईन एवं ऑनलाईन किया गया था। नारायणा इन्स्टीट्यूट के सेंटर डायरेक्टर श्री पवन शुक्ला ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम 05 नवम्बर 2023 को जारी किया गया। इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 8वीं से 12वीं क्लॉस तक के छात्रों को एक वर्षीय एवं दो वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम में 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दिया गया है, जो कि नारायणा के किसी भी प्रवेश परीक्षा से अधिक है।

एनसैट - 2023 (ऑफलाईनं) में जबलपुर के कक्षानुसार टॉपर्स


सातवीं कक्षा ओजस गौतम (ऑल इंडिया रैंक-69, जबलपुर रैंक - 1)

शुभिका राज (ऑल इंडिया रैंक-113, जबलपुर रैंक - 2)

सक्षम रजक (ऑल इंडिया रैंक-165, जबलपुर रैंक - 3)

मोह. आतिफ (ऑल इंडिया रैंक-165, जबलपुर रैंक - 3)

इशान यादव (ऑल इंडिया रैंक-165, जबलपुर रैंक - 3)  

नवीं कक्षा स्वर्नी जैन (ऑल इंडिया रैंक-409, जबलपुर रैंक - 1)

श्रुति पटेल (ऑल इंडिया रैंक-491, जबलपुर रैंक - 2)

हर्षित मौर्या (ऑल इंडिया रैंक-507, जबलपुर रैंक - 3)

दसवीं कक्षा - जे.ई.ई प्राची प्रिया (ऑल इंडिया रैंक-126, जबलपुर रैंक - 1)

अक्षित शिवहरे (ऑल इंडिया रैंक-164, जबलपुर रैंक - 2)

सान्या सिंघई (ऑल इंडिया रैंक-343, जबलपुर रैंक - 3)

कौशिक चौरसिया (ऑल इंडिया रैंक-343, जबलपुर रैंक - 3)

दसवीं कक्षा - नीट पूर्णिमा नेमा (ऑल इंडिया रैंक-112, जबलपुर रैंक - 1)

शुभम राज (ऑल इंडिया रैंक-112, जबलपुर रैंक - 1)

रौनक पटेल (ऑल इंडिया रैंक-132, जबलपुर रैंक - 2)

आदित्य जे.के. (ऑल इंडिया रैंक-374, जबलपुर रैंक - 3)

ग्यारहवीं कक्षा - जे.ई.ई प्रांजल राठौर (ऑल इंडिया रैंक-103, जबलपुर रैंक - 1)

आदर्श मारोठिया (ऑल इंडिया रैंक-112, जबलपुर रैंक - 2)

अर्जुन कोरी (ऑल इंडिया रैंक-145, जबलपुर रैंक - 3)

ग्यारहवीं कक्षा - नीट आदित्यी साहू (ऑल इंडिया रैंक-132, जबलपुर रैंक - 1)

सुनीता (ऑल इंडिया रैंक-132, जबलपुर रैंक - 2)

पुष्पेन्द्र यादव (ऑल इंडिया रैंक-139, जबलपुर रैंक - 3)


जबलपुर केन्द्र के निदेशक हेड श्री पवन शुक्ला ने बताया कि नारायणा स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (एनसैट)  की परीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्रों की प्रतियोगी क्षमता को विकसित करना साथ ही साथ कोई भी प्रतिभाशाली छात्र आर्थिक चुनौतियों के कारण अपने सपनों से समझौता न करें क्योकि नारायणा ग्रुप ऐसे छात्रों को आगे लाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करता है। ज्ञात हो कि नारायणा संगठन उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है जो छात्रों के लिए एक मजबूत आधार तैयार करता है। उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए उनकी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करता है। नारायणा शैक्षणिक संस्थान एशिया के सबसे बड़े और सबसे सम्मानित शिक्षा समूहों में से एक है। समूह के पास 23 भारतीय राज्यों में 750 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटर्स और प्रोफेशनल संस्थानों का विशाल नेटवर्क है। इसमें गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के अलावा 50000 से अधिक उच्च अनुभवी शिक्षकों, अनुसंधान एवं विकास प्रमुखों और विषय वस्तु विशेषज्ञों की एक टीम है। जो किंडरगार्डन से लेकर स्नातकोत्तर अध्ययन  तक हर साल 600000 से अधिक छात्रों को उनकी शिक्षा में मदद करते हैं। समूह छात्रों को इंजीनियरिंग, चिकित्सा और सिविल सेवों में बेहतर भविष्य के लिए व्यापक शैक्षणिक कार्यक्रम और संसाधन भी प्रदान करता है, जो कैरियर-उन्मुख छात्रों के विविध व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता देते हैं।