आज भास्कर, तेंदूखेड़ा : विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। जिसे ध्यान मे रखते हुये जगह जगह चेकपोस्ट एफ एस टी टीमें बैठाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं 120 राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सोमवार को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे सिद्धी विनायक ढावा लोलरी के समीप वाहन क्रं एम पी 04 जेड ई 9962 काले रंग की स्कार्पियो से 50 लाख रू. नगद श्रवण पटेल निवासी बरेली जिला रायसेन से जप्त किये गये है। टीम प्रभारी गौरव बानखेड़े रेंजर बरमान उनकी टीम को यह सफलता मिली है। हमारे प्रतिनिधि को सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार श्रीमती पारूल चैधरी ने बताया कि 3 नवंवर को कोड़िया नाके पर एस एस टी टीम द्वारा मिथलेश श्रीवास्तव निवासी जबलपुर के माध्यम से बोलेरो गाड़ी से 8 लाख रू. नगद बरामद हुये थे। यहां पर प्रभारी जय सिंह परते और पुष्पराज पटेल उनकी टीम शामिल थी। राशि का उचित प्रमाण ना देने की स्थिति मे कार्यवाही कर मामला प्रकरण मे लिया गया।