अग्रसेन वार्ड की जनता ने दिया आशीर्वाद कहा जीतोगे विनय, जीते रहो विनय
आज भास्कर, जबलपुर: उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के अग्रसेन वार्ड में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने अपने पार्टी नेताओं और सहयोगियों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया इस दौरान अग्रसेन वार्ड की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना को जहां खूब आशीर्वाद दिया वहीं विजयनगर क्षेत्र में उनके द्वारा कराए गए विभिन्न सड़कों और उद्यानों सहित अन्य विकास कार्यों की भी खूब सराहना की। लोगों ने कहा जिसने जनता की परेशानियां और समस्याओं को समझा और हल किया, ऐसा नेता चुनाव में वोटों और विजय पाने का अधिकारी भी है।लिहाजा इस विधानसभा चुनाव में वे विनय सक्सेना को ही भरपूर समर्थन प्रदान करेंगे। अग्रसेन वार्ड में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने राजीव गांधी नगर स्थित माता महाकाली मंदिर में पूजन अर्चन के साथ की। इसके बाद आकाश विहार, 90 क्वार्टर, 28 क्वार्टर, जेडीए स्कीम नंबर पांच, स्कीम नंबर 14, सहित विजयनगर के विभिन्न इलाकों में विनय सक्सेना ने घर-घर दस्तक दी और लोगों से जीत का आशीर्वाद मांगा। अग्रसेन वार्ड में जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णुशंकर पटेल, राजेंद्र यादव, पंकज पांडे, अशोक गुप्ता, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितिन राज,ब्लॉक अध्यक्ष सुसिम धर, मंडलम अध्यक्ष अमर धरमपुरिया, गोपाल शर्मा, रितेश चंदेल, सौरभ नामदेव, निशांत पांडे, सुशीला कनौजिया, सीमा पचौरी, चंदन श्रीवास, मोहित रजक, अनिल यादव, नितिन रजक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और क्षेत्रीय गणमान्य जन मौजूद रहे।