
आज भास्कर, जबलपुर विधानसभा का चुनाव कराने गठित मतदान दलों की मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर से मतदान केंद्रों के लिये रवानगी शुरू हो गई है । मतदान दल, मतदान केंद्र तक 251 बड़ी और 250 छोटी बसों से पहुँचेंगे. मतदान दलों को मतदान केंद्र तक पहुँचाने दो ट्रेक्टर और एक मोटरबोट का इस्तेमाल भी होगा । मतदान दलों के परिवहन के लिये 501 रुट तय किये गए हैं तथा दस प्रतिशत रिजर्व सहित कुल 551 बसों की व्यवस्था की गई है।