मतदान के पूर्व रात्रि में आबकारी ने पकड़ी बड़ी मात्रा में अवैध शराब - Aajbhaskar

खबरे

Friday, November 17, 2023

मतदान के पूर्व रात्रि में आबकारी ने पकड़ी बड़ी मात्रा में अवैध शराब




आज भास्कर, जबलपुर आज दिनांक17 /11/2023 को आदर्श आचार संहिता में मतदान पूर्व अवैध मदिरा के निर्माण,विक्रय, संग्रहण एवम परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत  जबलपुर कलेक्टर के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन  मे एवं कंट्रोलरूम प्रभारी जी एल मरावी के नेतृत्व  मध्यरात्रि लगभग 1.00 बजे के आसपास आमान पर माली मोहल्ला में दबिश दी गई जहा पर आर डी पटेल लकड़ी टाल के पास एक खंडहर नुमा मकान की तलाशी लेने पर खंडहर में 2 पेटियों में 100 पाव मसाला मदिरा एवम 7 पेटियों में 350 पाव देशी प्लेन मदिरा कुल 450 पाव प्रत्येक पाव में 180 एम एल के हिसाब से 81 बल्क लीटर देशी मदिरा बरामद की गई मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम जितेंद्र कोरी पिता किशोर कोरी निवासी माली मोहल्ला थाना मदन महल का है । चूंकि प्रकरण में जप्त मदिरा 50 बल्क लीटर से अधिक है अतः आरोपी विरुद्ध म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवम 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया न्यायलय के आदेश पर 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया

उक्त कार्रवाई के दौरान कंट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी डी लहोरिया,   आबकारी मुख्य आरक्षक नरेंद्र सिंह उइके , आरक्षक अनुराग शर्मा, राकेश जादौन एवम नव आरक्षक कमलेश करयाम उपस्थित  रहे