जबलपुर पूर्व, केंट,पश्चिम और सिहोरा के 37 में से 31 उम्‍मीदवारों ने दिया चुनाव प्रचार अभी तक खर्च हुई राशि का ब्‍यौरा - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, November 16, 2023

जबलपुर पूर्व, केंट,पश्चिम और सिहोरा के 37 में से 31 उम्‍मीदवारों ने दिया चुनाव प्रचार अभी तक खर्च हुई राशि का ब्‍यौरा



आज भास्कर,जबलपुर
विधानसभा का चुनाव लड़ रहे उम्‍मीदवारों के निर्वाचन व्‍यय लेखे परीक्षण हेतु निर्धारित की गई तिथियों के अनुसार तीसरे चरण के परीक्षण हेतु बुधवार को जिले की जबलपुर पूर्व, जबलपुर केंट, जबलपुर पश्चिम एवं सिहोरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 37 में से 33 उम्‍मीदवारों ने अपने चुनाव अभियान पर अब तक खर्च हुई राशि का ब्‍यौरा सहायक व्‍यय प्रेक्षकों को प्रस्‍तुत किया है।इन चारों विधानसभा क्षेत्र के उम्‍मीदवारों के लिए तीसरे चरण के निर्वाचन व्‍यय लेखे के परीक्षण हेतु गुरूवार 15 नवम्‍बर की तारीख तय की गई थी।

जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्‍सपेंडिचर मॉनीटरिंग सेल से प्राप्‍तजानकारी के अनुसार
 
जबलपुर पूर्व

श्री लखन घनघोरिया ने 13 लाख 86 हजार 520 रूपये तो श्री अंचल सोनकर ने 9 लाख 84 हजार 550 रूपये
विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व से चुनाव लड़ रहे सभी छह उम्‍मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार पर अभी तक के खर्च का ब्‍यौरा तीसरे चरण में परीक्षण हेतु प्रस्‍तुत किया गया है। इनमें श्री अंचल सोनकर ने 9 लाख 84 हजार 550 रूपये, श्री लखन घनघोरिया ने 13 लाख 86 हजार 520 रूपये, श्री बालकिशन चौधरी ने 4 लाख 84 हजार 883 रूपये, श्री अरविंद कुमार बिरहा ने 5 हजार रूपये, श्री गजेन्‍द्र सोनकर ‘‘गज्‍जू’’ ने 83 हजार 546 रूपये एवं श्री विष्‍णु मलिक ने 21 हजार 115 रूपये के चुनाव खर्च का ब्‍यौराप्रस्‍तुत किया है।

जबलपुर केंट
श्री अभिषेक चिंटू चौकसे द्वारा 5 लाख 61 हजार 782 रूपये, तो श्री अशोक ईश्‍वरदास रोहाणी द्वारा 7 लाख 86 हजार 662
विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट से चुनाव लड़ रहे पन्‍द्रह में से तेरह उम्‍मीदवारों ने निर्वाचन व्‍यय लेखा परीक्षण हेतु आज प्रस्‍तुत किया। इनमें श्री अभिषेक चिंटू चौकसे द्वारा 5 लाख 61 हजार 782 रूपये, श्री अशोक ईश्‍वरदास रोहाणी द्वारा 7 लाख 86 हजार 662, श्री राजेश कुमार वर्मा ने 3 लाख 74 हजार 353 रूपये, इंजीनियर राजेश कुमार सिंह ने 1 लाख 45 हजार 140 रूपये, एडवोकेट अनिल रैदास द्वारा 58 हजार 107 रूपये, श्री देवेन्‍द्र कुमार यादव ने 41 हजार 100 रूपये, श्री धर्मेन्‍द्र कुमार तिवारी (अधिवक्‍ता) द्वारा 52 हजार 760 रूपये, इंजीनियर राजीव कुमार गुप्‍ता द्वारा 15 हजार 400 रूपये, श्री अजय कुमार मिश्रा द्वारा 54 हजार 705 रूपये, श्री अरूण गायकवाड़ द्वारा 6 लाख 95 हजार 552 रूपये, श्री उमेश सिंह द्वारा 96 हजार 917 रूपये, श्री नितेश कुमार पांडे द्वारा 17 हजार 700 रूपये एवं श्री राजकुमार द्वारा 13 हजार 370 रूपये अब तक अपने चुनाव अभियान पर खर्च होना बताया गया है।
 

जबलपुर पश्चिम

श्री तरूण भनोत ने 12 लाख 65 हजार 514 रूपये तो श्री राकेश सिंह ने 12 लाख 80 हजार 232 रूपये
विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम से चुनाव लड़ रहे दस में से आठ उम्‍मीदवारों ने निर्वाचन व्‍यय लेखा का परीक्षण संबंधित सहायक व्‍यय प्रेक्षक से कराया है।इनमें श्री तरूण भनोत ने 12 लाख 65 हजार 514 रूपये, एड. दिनेश कुमार कुशवाहा ने 25 हजार 050 रूपये एवं श्री राकेश सिंह ने 12 लाख 80 हजार 232 रूपये, श्री पीयुष वर्मा ने 11 हजार 440 रूपये, श्री ब्रम्‍हानंद बैरागी ने 10 हजार 500 रूपये, श्री रमेश धार्वे ने 16 हजार 820 रूपये, श्री राम प्रसाद कुशवाहा ने 10 हजार 650 रूपये एवं श्री विष्‍णु कुमार जारोलिया ने 10 हजार 450 रूपये की राशि अभी तक अपने चुनाव अभियान पर खर्च होने की जानकारी दी है।
 

विधानसभा क्षेत्र सिहोरा

एकता ठाकुर ने 13 लाख 48 हजार 934 रूपये तो श्री संतोष वरकड़े ने 11 लाख 144 रूपये
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र सिहोरा से चुनाव लड़ रहे सभी छह उम्‍मीदवारों ने अभी तक के अपने चुनाव खर्च का ब्‍यौरा सहायक व्‍यय प्रेक्षक को प्रस्‍तुत कियाहै। इनमें एकता ठाकुर ने 13 लाख 48 हजार 934 रूपये, इंजीनियर सुभाष सिंह मरकाम ने 9 लाख 71 हजार 722 रूपये, श्री संतोष वरकड़े ने 11 लाख 144 रूपये, श्री शिव प्रसाद धुर्वे ने 1 लाख 87 हजार 590 रूपये एवं श्री मोहन सौंधिया ने 21 हजार 100 रूपये एवं डॉ संजीव वरकड़े ने 4 लाख 46 हजार 302 रूपये अभी तक खर्च हुई राशि का ब्‍यौरा दिया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्‍सपेंडिचर मॉनीटरिंग सेल द्वारा द्वितीय चरण के निर्वाचन व्‍यय लेखा परीक्षण हेतु प्रस्‍तुत नहीं करने वाले सभी 4 उम्‍मीदवारों को नोटिस जारी किया जा रहा है।