चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने चारो मंडलों में वाहन रैली निकालकर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील
आज भास्कर,जबलपुर। हम जबलपुर पश्चिम का सर्वागीण विकास करने में विश्वास रखते हैं! हमारा लक्ष्य है, अगले दस वर्षों में हमारा जबलपुर पश्चिम यह संपूर्ण मध्यप्रदेश का, सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र बने। हमें जबलपुर पश्चिम को, प्रदेश का रोल मॉडल बनाना है।
हमें पूर्ण विश्वास है, इस लक्ष्य की प्राप्ति में आप सभी का पूर्ण सहयोग रहेगा और आपका वोट रूपी आशीर्वाद 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा, यह बात पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री राकेश सिंह ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पश्चिम विधानसभा के चारो मंडलों में भाजपा द्वारा निकाली गई वाहन रैली के समापन अवसर पर आदि शंकराचार्य चौक छोटी लाइन फाटक में कही। श्री सिंह ने आदि शंकराचार्य चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक पैदल जनसंपर्क करते हुए जनता का आशीर्वाद लिया।
श्री सिंह ने कहा प्राचीन धरोहर और विरासत को संजोये गढ़ा क्षेत्र भी इसी विधानसभा में आता है तो आधुनिक और प्रगत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने वालाल आई टी पार्क भी इस विधानसभा का हिस्सा है। यहां जबलपुर की शान, गौंड कालीन मदन महल का किला है तो चिकित्सा शिक्षा के लिए उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में मेडीकल कॉलेज एवं मेडीकल यूनिवर्सिटी भी है। यहां पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत आने वाला मदन महल टर्मिनल स्टेशन एवं दक्षिण-पूर्व रेल के अंतर्गत आने वाला गढ़ा रेलवे स्टेशन भी है। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के विभिन्न मुख्यालय, इस विधानसभा क्षेत्र में है।
उन्होंने कहा अनेक खूबियों को समेटे हुए इस विधानसभा क्षेत्र की अनेक समस्याएँ भी हैं। इन समस्याओं का स्थायी और दीर्घकालीन निराकरण करने हेतु एक सर्व-समावेशक विकास की दृष्टि चाहिये।
भारतीय जनता पार्टी ने जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उन्नयन के लिए तथा सर्वांगीण विकास के लिए, एक प्रभावी कार्य योजना तैयार की है जो आपके वोट रूपी आशीर्वाद से कार्य रूप में परिणित होगी और पश्चिम विधानसभा में जनसुविधाओं के साथ साथ स्थायी और शाश्वत विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।
भाजपा पश्चिम विधानसभा के नर्मदा, रानी दुर्गावती, गिरिराज किशोर कपूर एवँ महाराणा प्रताप मंडल में कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ हाथों में पार्टी का झंडा लेकर नारे लगाते हुए रैली निकाली जो विधानसभा के सभी मार्गो का भृमण करते हुए आदि शंकराचार्य चौक पहुँची।
इस अवसर पर शशिकान्त शुक्ला, राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, राजीव बेंटिया, अजय तिवारी, विवेक नायक, कौशल सूरी, शैलेंद्र विश्वकर्मा, अतुल चौरसिया, राहुल खत्री, संजय तिवारी, राहुल साहू, जीतू कटारे, सुनीलपूरी गोश्वामी, शारदा कुशवाहा, मालती चौधरी, निशा राठौर, जय चक्रवर्ती, श्रीराम पटेल, सुषमा जैन, रूपा राव, सीमा सिंह, मीरा दुबे, पूनम प्रसाद, कुसुम चौबे, काके आनंद, मनीष दुबे, दिलीप पटेल, आशीष साहू आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।