आज भास्कर,जबलपुर : पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्रीमती प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दक्षिण श्री कमल मौर्य, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढा श्री ब्रजेश मिश्रा व उनकी टीम द्वारा सोने की चेन छीनने वाले फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना क्र्रमांक 1- दिनांक 6-09-23 को मिलेनियम कॉलोनी सिविल लाइन निवासी श्रीमती सुशीला देवी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 6-9-.23 को मॉर्निंग वॉक के दौरान मिलेनियम कॉलोनी के सामने एक बाइक में आए दो लड़के उनकी सोने की चेन छीनकर कर भाग गए हैं। रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 281/23 धारा 392,34 भा.द.वि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया
दौरान विवेचना घटना की जांच करते हुए जबलपुर में घटना स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीव्ही कैमरे व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगे हुए लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर टीम भेज कर इटारसी व भोपाल के भी कैमरे चैक किये गये मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पतासजी करने पर घटना कारित करने वाले आरोपियों की पहचान समीर ईरानी निवासी अंबावली मुंबई, अली हसन निवासी मुंबई तथा हसन निवासी भोपाल के रूप में हुई, जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीमें लगायी गयी।
पतासाजी करते हुये समीर ईरानी पिता शब्बीर ईरानी उमर 27 वर्ष तमिलनाडू से गिरफ्तार किया गया था जिसने पूछताछ करने पर अपने साथी हसन ईरानी के साथ दिनॉक 6-9-23 को ही मदनमहल एवं गढा में भी जबलपुर में अन्य घटनायें करना स्वीकार किया था।
उल्लेखनीय है कि थाना गढा में दिनंाक 6-9-23 को श्रीमती पुष्पा खरे उम्र 63 वर्ष निवासी केजी बोस कालोनी डाक्टर मुखर्जी नर्सिंग होम के पीछे गढा द्वारा चेन छीनने की की गयी थी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 556/23 धारा 392 भादवि पंजीबद्ध किया गया था। इसी प्रकार थाना मदन महल में दिनंाक 6-9-23 को श्रीमती कंचन सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी शुक्ला नगर मदनमहल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 275/23 धारा 356, 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उपरोक्त तीनों प्रकरणों में फरार आरोपी हसन ईरानी पिता मोहसिन ईरानी उम्र 20 वर्ष निवासी संजय नगर कालोनी रेल्वे स्टेशन के पास भोपाल को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर जिला ठाणे महाराष्ट्र में पकड़ा जाकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुये जिला जबलपुर लाया जाकर प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय भूमिका:- वृद्ध महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनने वाले मोटर सायकिल सवार फरार दूसरे लुटेरे को जिला ठाणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कऱने में थाना प्रभारी गढा श्री बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में थाना गढा मे ंपदस्थ उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह , आरक्षक संतोष जाट, एवं पुलिस लाईन में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राजीव दुबे एवं आरक्षक पुष्पेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
#AAJBHASKER, #LATESTNEWS,