कस्तूरबा गांधी वार्ड में सघन जनसंपर्क
आज भास्कर ,जबलपुर– उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी वार्ड में सघन जनसंपर्क किया अपनी पार्टी जनों और समर्थकों के साथ विनय सक्सेना जनता के बीच पहुंचे और कहा की जनता का साथ और विश्वास ही उनके कार्यकाल की पूंजी रही है और इसे बरकरार रखने में वे कभी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। कस्तूरबा गांधी वार्ड में जनसंपर्क पार्षद कार्यालय आगा चौक से प्रारंभ हुआ इसके बाद जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक, भैरव मंदिर गली, केसरवानी कॉलेज होते हुए रानीताल चौक, उजारपुरवा से सर्वोदय नगर होते हुए पुनः पार्षद कार्यालय में संपन्न हुआ। जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबू विश्वमोहन, अजय अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद रामविशाल दुबे पंडा, पंकज पांडे, एडवोकेट अशोक गुप्ता, अयोध्या तिवारी, हर्षित यादव, वार्ड अध्यक्ष शान कुमार, ममतल सालोमन, मार्को बाबा, धनीराम दुबे, अभिषेक यादव, रीतेश अग्रवाल, मदन लारिया, संजय वर्मा, ब्रजेश राय,पंकज पटेल, सुरेंद्र तिवारी, सविता संतोष दुबे, देवकी पटेल, रोशनी पटेरिया, विशाल अहिरवार, अमित महाराज, अंकुर गुप्ता, विनय सोधिया, विवेक डेकाटे, रिंकू दीक्षित, नवल केशरवानी, राजा चौरसिया, चंदन श्रीवास्तव, रिंकू विश्वकर्मा, रंबल विश्वकर्मा, मोनू अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टीजन और क्षेत्रीय गणमान्य जन मौजूद रहे।